Modi Cabinet 2024 Portfolio: नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इसमें गृह, रक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे समेत कई बड़े मंत्रालय बीजेपी ने अपने पास रखे हैं. वहीं मंत्रियों के विभाग के बंटवारे को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी बीजेपी को घेरा है.


अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा "विभागों के बंटवारे से पता चलता है कि पीएम मोदी अपने गठबंधन सहयोगियों का सम्मान करने का इरादा नहीं रखते हैं. जेडीयू और टीडीपी दोनों को इस सरकार में दूसरे दर्जे के नागरिक के रूप में व्यवहार किए जाने के लिए तैयार रहना चाहिए.


 






संजय सिंह ने भी कसा तंज
आतिशी के अलावा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी विभागों के बंटवारे को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, "न गृह न रक्षा न वित्त न विदेश न वाणिज्य, न सड़क न रेल न शिक्षा न स्वास्थ्य, न कृषि न जलशक्ति, न पेट्रोलियम न दूरसंचार. एनडीए के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ 'झुनझुना मंत्रालय' बहुते बेइज़्ज़ती है!"


बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में भाजपा के सहयोगी दलों के पांच सदस्यों में से जनता दल (सेक्युलर) के एच डी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्रालय का जिम्मा मिला है, जबकि जीतन राम मांझी (हम-सेक्युलर) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, जद(यू) के ललन सिंह के पास पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे.


तेलुगु देशम पार्टी के के. राममोहन नायडू को नागर विमानन मंत्रालय और लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय आवंटित किया गया है.


ये भी पढ़ें


केंद्र में विभागों के बंटवारे पर अभिषेक मनु सिंघवी बोले, 'BJP खुद नहीं चाहती कि सरकार...'