(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मोदी कैबिनेट में पोर्टफोलियो का बंटवारा, दिल्ली से BJP सांसद हर्ष मल्होत्रा को मिला ये पद
Modi Cabinet Portfolio: केंद्र की नई सरकार में दिल्ली से बीजेपी के सांसद हर्ष मल्होत्रा को भी शामिल किया गया था. अब पोर्टफोलियो का बंटवारा कर दिया गया है.
मोदी सरकार में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. दिल्ली से बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा भी मंत्री बने हैं. उन्हें रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे में राज्यमंत्री बनाया गया है. वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की टीम में शामिल किए गए हैं. रविवार (9 जून) को मोदी सरकार के मंत्रियों ने शपथ ली थी.
रविवार को हुआ था शपथ ग्रहण
इसके एक दिन बाद सोमवार (10 जून) को विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है. दिल्ली में बीजेपी ने लोकसभा की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी. हर्ष मल्होत्रा को जीत का तोहफा मिला और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया.
कितने वोटों से जीते हर्ष मल्होत्रा
हर्ष मल्होत्रा ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. इस सीट पर उन्हें 664819 वोट मिले. उन्होंने 93663 वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हराया. इस सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से आप के कुलदीप कुमार उम्मीदवार थे. ये जनरल सीट है लेकिन आम आदमी पार्टी ने प्रयोग करते हुए दलित समाज से आने वाले कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया. कुलदीप कुमार को लोकसभा चुनाव में 571156 वोट मिले.
दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन
लोकसभा चुनावों में बीजेपी को अकेले बहुमत नहीं मिला लेकिन दिल्ली में पार्टी के लिए राहत रही. एक बार फिर यहां की सभी सात सीटें बीजेपी के ही खाते में गईं. यहां आप आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया लेकिन एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई. बता दें दिल्ली में बीजेपी ने एक मनोज तिवारी को छोड़कर सभी सीटों पर नए उम्मीदवारों का एलान किया था. पार्टी का ये फैसला उसके पक्ष में गया.
दिल्ली में बीजेपी के वोट शेयर को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले. बीजेपी को 54.35 फीसदी वोट मिले. कांग्रेस को 18.91 फीसदी और आप को 24.17 फीसदी वोट मिले.
मोदी सरकार में विभागों के बंटवारे पर आतिशी बोलीं, 'जेडीयू और टीडीपी दोनों...'