(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Modi Gallery: दिल्ली वालों के लिए 16 जनवरी से खुलेगी 'मोदी गैलरी', दिखेंगी पीएम मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियां
Modi Gallery: प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के कार्यभार संभालने के बाद (यानी साल 2014) से लेकर 2022 के अंत तक की प्रमुख उपलब्धियों को इस गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा.
Modi Gallery in Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली 'मोदी गैलरी' को 16 जनवरी के आसपास लोगों के लिए खोले जाने की उम्मीद है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीते गुरुवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री संग्रहालय के भूतल पर स्थित गैलरी का उद्घाटन अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले होगा.
प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (पीएमएमएल) की कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस नई गैलरी का काम लगभग पूरा हो गया है. नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, हमें उम्मीद है कि लोग 16 या 17 जनवरी से गैलरी आना शुरू कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के कार्यभार संभालने के बाद से लेकर 2022 के अंत तक की प्रमुख उपलब्धियों को इस गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा.
मोदी गैलरी में दिखाया जाएगा राम मंदिर का दृश्य
मोदी गैलरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को रिप्रेजेंट किया जाएगा. वहीं, इस गैलरी में राम मंदिर को भी दिखाया जाएगा. मालूम हो, 22 जनवरी 2024 को राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इससे पहले मोदी गैलरी में इसका दृश्य देखा जा सकेगा.
सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित है संग्रहालय
जानकारी के लिए बता दें कि 271 करोड़ रुपये के खर्च से बना यह संग्रहालय देश के सभी प्रधानमंत्रियों को समर्पित किया गया है. पहले नेहरू के नाम से जाना जाने वाला म्यूजियम भी इस नए संग्रहालय में जोड़ दिया गया है. इसके ग्राउंड फ्लोर पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को समर्पित गैलरी बनी है, जिसके ठीक बाद वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से गैलरी बनाई गई है. इस गैलरी में बीते 9 साल के कार्यकाल के बड़े काम को बखूबी दिखाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में पड़ रही गला देने वाली सर्दी, बारिश बढ़ाएगी चिंता जानें कैसा रहेगा आज का मौसम