मोदी सरकार में बदल गए इन जगहों के नाम, कुछ ऐतिहासिक स्थल भी लिस्ट में शामिल
Mughal Garden Politics: जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तभी से उसकी धर्म विशेष के आधार पर ऐतिहासिक और चर्चित जगहों के नाम बदलने को लेकर आलोचना जारी है.
Amrit Udyan News: एक दिन पहले केंद्र सरकार (Modi government) ने दिल्ली स्थित ऐतिहासिक मुगल गार्डन ( Mughal Garden) का नाम बदलकर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कर दिया. अब इस बात को लेकर राजनीति चरम पर है. कांग्रेस के नेताओं ने सरकार से तीखे सवाल करते हुए पूछा है कि नाम बदल देने से क्या देश का विकास हो जाएगा? दूसरी तरफ लोग इस बात को भी जानना चाहते हैं कि अखिर मोदी (PM Narendra Modi) सरकार ने पिछले नौ साल में राजधानी के किन-किन जगहों के नाम बदले हैं?
दरअसल, 2014 में केंद्र में बनी मोदी सरकार और 2017 में उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी सरकार की सबसे बड़ी आलोचना इस बात को लेकर होती रही है कि उन्होंने धर्म विशेष के आधार पर ऐतिहासिक और चर्चित जगहों के नाम बदल दिए. इस कड़ी में राजधानी भी शामिल है, जिनके कई नामों को केंद्र सरकार द्वारा बीते 8 सालों में बदल दिया गया. आइए, हम आपको बताते हैं उन जगहों के नाम.
1. सबसे पहले बदला पीएम आवास का नाम
भारत सहित पूरे दुनिया के लिए हमेशा से ही चर्चा में रहा है भारत के प्रधानमंत्री का आवास, जिसे पहले सेवन रेस कोर्स (7 RCR) के नाम से जाना जाता था. केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद सितंबर 2016 में इसका नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया. विपक्ष ने सरकार के इस फैसले की जमकर आलोचना की थी.
2. योजना आयोग को दिया गया नीति आयोग का नाम
मार्च 1950 में आर्थिक नियोजन से शुरू किया गया योजना आयोग का नाम बदलकर मोदी सरकार ने नीति आयोग कर दिया. अब हम योजना आयोग को नीति आयोग के रूप में जानते हैं. साथ ही अब नीति आयोग ही अपने नवीनतम स्वरूप में देश का भविष्यगत नीतियां तय करती हैं.
3. मिसाइल मैन के नाम रखी दिल्ली के सड़कों के नाम
देश की राजधानी दिल्ली की कई सड़कों के नाम राजनीतिक कला क्षेत्र खेल साहित्य व विज्ञान सहित अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े हुए नामचीन हस्तियों पर रखे गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने केंद्र में आने के बाद दिल्ली के चर्चित औरंगजेब रोड का नाम बदल कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रख दिया.
4. नेशनल वॉर मेमोरियल में हुआ अमर जवान ज्योति का विलय
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए भारत के वीर सैनिकों की याद में अमर जवान ज्योति बनाया गया था जो भारत के शौर्य और पराक्रम को दर्शाता है. उसी के पास बनाए गए नेशनल वॉर मेमोरियल में केंद्र सरकार द्वारा 25 फरवरी 2019 को अमर जवान ज्योति का विलय कर दिया गया.
5. जब दिल्ली का राजपथ हुआ कर्तव्य पथ
26 जनवरी को देश के गणतंत्र दिवस पर भारत की विविधता में एकता की झलक दिखाती झांकियां और विश्वस्तरीय परेड के लिए पूरी दुनिया में राजपथ के नाम से चर्चित सड़क अब कर्तव्यपथ हो गया है. 2022 में केंद्र सरकार द्वारा राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रख दिया गया. इसको लेकर भी विपक्षी दलों द्वारा केंद्र सरकार पर जमकर तंज कसा गया.
6. अब सेंट्रल विस्टा में बनेगा देश का कानून
केंद्र सरकार द्वारा भव्य रूप में नए संसद भवन का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है. आने वाले कुछ ही महीनों में इसका कार्य पूर्ण भी हो जाएगा. अब पुराने संसद भवन के बदले इसे सेंट्रल विस्टा के नाम से जाना जाएगा. यानी देश को सेंट्रल विस्टा के नाम से नए संसद भवन का उपहार मिलेगा.
7. राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब हुआ अमृत उद्यान
कल यानी 28 जनवरी 2023 की ही तो बात है, शाम होते ही राष्ट्रपति भवन का सबसे चर्चित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रख दिया गया है. नाम बदलने की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर इसको लेकर अनेक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. फरवरी और मार्च के महीने में इसे जनता के लिए खोला जाएगा.
यह भी पढ़ें: कृष्ण और हनुमान जी थे सबसे बड़े डिप्लोमेट, विदेश मंत्री जयशंकर का बयान वायरल