8 Years of Modi Govt: दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बनेगी मोदी कार्यकाल की फीडबैक दीवार, जानें क्यों हो रहा है ऐसा?
Delhi News: विजय गोयल ने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर बनेगी दीवार, लोग मोदी कार्यकाल का लिख सकेंगे फीडबैक.
Modi Govt. 8 Years: मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने 30 मई से 15 जून के बीच देश भर में कार्यक्रमों की योजना बनाई है. ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी BJP के नेता विजय गोयल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री के रूप में आठ साल पूरे होने पर दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक दीवार बनाई जाएगी.
गोयल ने कहा कि दीवार में एक ऐसी बनाई जाएगी. जहां लोग पीएम मोदी के कार्यकाल पर अपनी प्रतिक्रिया लिख सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग मोदी के कार्यकाल के बारे में जो कुछ भी सोचते हैं, वह सब दीवार पर लिख सकेंगे, चाहें वो अच्छे या बुरे विचार हो.
दीवार पर लिख सकेंगे फीडबैक
उन्होंने आगे कहा कि अगर लोगों को देश के लिए उनके किए हुए काम और योजनाएं पसंद आई हैं तो वे उनकी भी प्रशंसा कर सकते हैं. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन एक ऐसी जगह है जहां हर उम्र के लोग आते हैं. दीवार पर फीडबैक मैकेनिज्म भी एक तरह से मोदी सरकार के लिए जनमत संग्रह जैसा होगा.
मोदी सरकार के आज 8 साल पूरे हो रहे हैं. 30 मई को ही नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. आज से देश भर में बीजेपी इस मौके पर विशेष कार्यक्रम कर रही है. यूपी की तैयारी कुछ स्पेशल है क्योंकि मोदी वाराणसी से लोकसभा के सासंद हैं. बीजेपी ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए 75 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा है. बता दें, यूपी में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं.
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 8 साल 30 मई 2022 को पूरे हो रहे हैं. पार्टी 30 मई से 15 जून 2022 तक पूरे प्रदेश में 8 साल ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ के कार्यक्रम आयोजित करेगी.