Delhi Mohalla Bus: राजधानी दिल्ली में लास्ट माइल कनेक्टिविटी के उद्देश्य से मोहल्ला बस योजना चलाने की पहल की गई है यह मोहल्ला बस दिल्ली के उस क्षेत्र तक पहुंचेगी जहां से लोगों को ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए काफी मुश्किल का सामना करना होता है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अहम जानकारी देते हुए कहा कि शुरू होने वाले मोहल्ला बस योजना के लिए एक विशेषज्ञ तकनीकी समिति का गठन किया गया है जो अगले 3 सप्ताह में मोहल्ला बस योजना के सभी पहलुओं के डिजाइन को तैयार कर लेगा.
मोहल्ला बस योजना के लिए समिति का गठन
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि लास्ट माइल कनेक्टिविटी के उद्देश्य से सरकार ने दिल्ली में मोहल्ला बस योजना शुरू करने का फैसला लिया है और अब उसको बहुत जल्द जमीन पर उतारने की तैयारी अंतिम चरण में है . इसके लिए एक विशेषज्ञ तकनीकी समिति का गठन किया गया है जो 3 सप्ताह में मोहल्ला बस योजना के सभी पहलुओं के डिजाइन को तैयार कर लेगा. यानी कहा जा सकता है कि 3 सप्ताह के कुछ ही दिनों बाद जून तक दिल्ली के उन क्षेत्रों तक मोहल्ला बस पहुंचेगी जहां से पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा का अभाव देखने को मिलता है.
MCD House Tax: हाउस टैक्स बढ़ाकर AAP ने जनता को दिया धोखा, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का दावा
कितना होगा किराया?
वैसे दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पास पेश करने के दौरान किए गए ऐलान के बाद से ही मोहल्ला बस स्कीम की चर्चा दिल्ली वालों के बीच बनी हुई है. 9 मीटर लंबी इस वातानुकूलित मोहल्ला बस सुविधा के लिए राजधानी के लोग काफी उत्साहित हैं और अब तक मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के डीटीसी और क्लस्टर बसों की तरह इसका भी किराया आम यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा.
वैसे चल रही तैयारियों के बाद माना जा रहा है कि बहुत जल्द दिल्ली सरकार की यह मोहल्ला बस योजना शुरू हो जाएगी जिससे उन लोगों को काफी फायदा होगा जो दूरदराज से अपने दफ्तर व जरूरी कामकाज के लिए निकलते हैं लेकिन ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के अभाव की वजह से प्रतिदिन उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.