Mohalla Bus Service: दिल्ली को जल्द मिलेगी मोहल्ला बस सर्विस की सौगात, रिहायशी कॉलिनियों में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर
दिल्ली सरकार इस बार के बजट में मोहल्ला बस सर्विस की घोषणा कर सकती है. इसके माध्यम से रिहायशी एरिया और उन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ाने का कोशिश की जाएगी जहां ट्रांसपोर्ट की सुविधा बहुत कम है.
Delho Mohalla Buses: दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) के प्रयासों को आगे बढ़ाने के बाद अब दिल्ली सरकार मोहल्ला बस (Mohalla Bus Service) चलाने के लिए इस बजट में घोषणा कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके जरिए रिहायशी एरिया और उन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा जहां ट्रांसपोर्ट की सुविधा बहुत कम है और लोगों को अपने कामकाज पर जाने में असुविधा होती है. अगले वर्ष तक मोहल्ला बस को दिल्ली में उतारा जाएगा लेकिन वित्तीय वर्ष के इस बजट (Delhi Budget 2023) में मोहल्ला बस को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा घोषणा करने की प्रबल संभावना जताई जा रही है.
दूरदराज के साथ-साथ व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी दिल्ली में एक बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा की आवश्यकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में दिल्ली सरकार मोहल्ला बस के लिए रुपए आवंटित कर सकती हैं. जिस प्रकार मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से घर के पास ही इलाज की सुविधा दी जा रही है ठीक उसी प्रकार मोहल्ला बस सर्विस के माध्यम से रिहायशी कालोनियों और ऐसे क्षेत्रों में जहां पर कनेक्टिविटी काफी पीछे हैं उन क्षेत्रों में यह बस सुविधा उपलब्ध कराकर लोगों के सफर को आसान बनाया जाएगा.
इस साल दिल्ली को मिलेगी 1500 इलेक्ट्रॉनिक बसें!
ट्रांसपोर्ट सुविधा को अधिक विकसित करने के लिए जहां दिल्ली सरकार मोहल्ला बस सर्विस शुरू करने का सोच रही है वहीं इस साल राजधानी दिल्ली को 1500 इलेक्ट्रॉनिक बसों (Electronic Buses) की सौगात भी दी जाएगी. जिसके माध्यम से बसों की कमी तो दूर होगी साथ ही दिल्ली को प्रदूषण (Pollution) समस्या से भी निजात मिलेगी. इसके साथ ही दिल्ली के बस अड्डों के नवीनीकरण को लेकर भी सरकार मास्टर प्लान तैयार कर रही है. सरकार दिल्ली के 50 से अधिक बस अड्डों की तस्वीर को बदलने के लिए तेजी से काम कर रही है.