Delhi: मुस्तफाबाद में अवैध निर्माण पर मोहन सिंह बिष्ट ने जताई चिंता, 'भूकंप के समय भारी...'
Delhi: दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद में हो रहे अवैध निर्मान पर विधानसभा में चिंता जताते हुए कहा कि छोटे प्लॉटों पर 5-6 मंजिला इमारतें बन रही जबकी इजाजत 3-4 मंजिल की ही है.

Mohan Singh Bisht on Illegal Construction: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में तेजी से हो रहे अवैध निर्माण को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने गंभीर चिंता जताई है. आज (1 अप्रैल) उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. उन्होंने अवैध इमारतों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की. साथ ही, उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की अपील की.
बिष्ट ने कहा कि 50, 60 और 100 गज के छोटे प्लॉटों पर 5-6 मंजिला इमारतें बनाई जा रही हैं, जबकि नियमों के अनुसार सिर्फ 3-4 मंजिल तक की ही इजाजत है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अवैध निर्माण भूकंप के समय भारी तबाही मचा सकते हैं और लोगों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है.
राहत कार्य में होगी परेशानी- बिष्ट
बिष्ट ने कहा कि मुस्तफाबाद की संकरी गलियां और बेतरतीब बनी इमारतें किसी भी आपदा के समय राहत और बचाव कार्य में बाधा बन सकती हैं. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इन अवैध निर्माणों पर लगाम नहीं लगाई गई, तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता है.
बिजली कंपनियों पर सवाल, अवैध मंजिलों को गिराने की मांग
बिष्ट ने बिजली कंपनियों पर भी सवाल उठाया कि जब ये इमारतें अवैध रूप से बनी हैं, तो फिर इन्हें बिजली कनेक्शन कैसे दिया गया? उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि अवैध इमारतों के बढ़ने से लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ रही है. इसके अलावा, इलाके में पेयजल और सीवेज व्यवस्था की भी बदहाल स्थिति हो गई है, जिस पर तत्काल सुधार की जरूरत है.
बिष्ट ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मुद्दे पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की अपील की, ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और अवैध निर्माणों पर रोक लगाई जा सके. उन्होंने प्रशासन से भी अनुरोध किया कि इस समस्या का जल्द समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

