मुस्तफाबाद में नहीं दिल्ली सरकार का एक भी अस्पताल? मोहन सिंह बिष्ट ने नाराजगी जताते हुए उठाई ये मांग
Mohan Singh Bisht: मुस्तफाबाद क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की कमी पर विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यहां लगभग 5 से 6 लाख की आबादी है.

Delhi News: दिल्ली विधानसभा में मुस्तफाबाद (विधानसभा क्षेत्र-69) के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने अपने क्षेत्र में सरकारी अस्पताल की कमी को लेकर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने विधानसभा में विशेष उल्लेख (नियम 280) के तहत यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुस्तफाबाद की लगभग 5 से 6 लाख की आबादी है, लेकिन यहां दिल्ली सरकार का एक भी अस्पताल मौजूद नहीं है.
विधायक बिष्ट ने कहा कि वर्ष 2008-10 के बीच शिव विहार तिराहा के पास एक डिस्पेंसरी/अस्पताल बनाया गया था, लेकिन 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद इसे बंद कर मोहल्ला क्लीनिक बना दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मोहल्ला क्लीनिक में न तो डॉक्टर उपलब्ध थे और न ही दवाइयां. सिर्फ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को ही इससे फायदा पहुंचाया गया. 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान यह क्लीनिक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
खंडहर में तब्दील हो चुका अस्पताल भवन
विधायक ने कहा कि दिल्ली सरकार ने क्षतिग्रस्त भवन के पुनर्निर्माण के लिए बजट आवंटित किया था, लेकिन आज तक अस्पताल नहीं बन पाया. अब यह इमारत खंडहर में तब्दील हो चुकी है और स्थानीय जनता बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है. विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने विधानसभा अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि मुस्तफाबाद क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर स्थिति को देखते हुए अविलंब सरकारी अस्पताल बनाने के निर्देश दिए जाएं.
उन्होंने कहा कि 6 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में एक सरकारी अस्पताल न होने की वजह से स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है. मरीजों को दूसरे इलाकों के अस्पतालों में जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है.
विधायक बिष्ट ने दिल्ली सरकार से अपील की कि स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए मुस्तफाबाद में जल्द से जल्द अस्पताल का निर्माण कराया जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर साल स्वास्थ्य बजट में वृद्धि का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. विधायक ने साफ कहा कि मुस्तफाबाद की जनता को उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता और अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो वे इस मुद्दे को और जोर-शोर से उठाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
