Satyendra Jain Money Laundering Case: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) के खिलाफ जारी मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दो बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सत्येंद्र जैन से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में वैभव जैन (Vaibhav Jain) और अंकुश जैन (Ankush Jain) को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वैभव जैन और अंकुश जैन को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तारी हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि वैभव जैन और अंकुश जैन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि ईडी ने इस मामले में पिछले महीने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के 'व्यावसायिक सहयोगी' होने के आरोप में वैभव जैन और अंकुश जैन पर छापा मारा था. इस दौरान ईडी ने दावा किया था कि छापेमारी में प्रकाश ज्वेलर्स के यहां 2.23 करोड़ रुपये कैश मिले थे, जबकि वैभव जैन के यहां 41.5 लाख कैश और 133 सोने के सिक्के मिले थे. वहीं जीएस मथारू के यहां 20 लाख रुपये कैश बरामद हुए थे.
ये भी पढ़ें- Delhi Water Shortage: दिल्ली में मानसून से बड़ी राहत, यमुना का जलस्तर बढ़ा, पानी की किल्लत से निजात जल्द
ईडी के मुताबिक छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए थे. साथ ही कुल 2.85 करोड़ रुपये नकद और 133 सोने के सिक्के मिले थे, जिनका वजन 1.80 किलो के करीब थे. इनके स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. आपको बता दें कि 57 साल के सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई को पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना हुआ महंगा, सर्किल रेट पर मिलने वाली छूट आज से खत्म