Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन को नहीं मिली जमानत तो AAP पर बीजेपी- कांग्रेस हुई हमलावर, CM केजरीवाल पर लगाया ये आरोप
Satyendar Jain Bail Plea Rejected: दिल्ली हाईकोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं, इसलिए बेल मिलने पर जांच को प्रभावित कर सकते हैं.
![Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन को नहीं मिली जमानत तो AAP पर बीजेपी- कांग्रेस हुई हमलावर, CM केजरीवाल पर लगाया ये आरोप Money Laundering Case Satyendar Jain Bail Plea Rejected BJP Congress Reaction On AAP and CM Arvind Kejriwal ANN Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन को नहीं मिली जमानत तो AAP पर बीजेपी- कांग्रेस हुई हमलावर, CM केजरीवाल पर लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/a060da353c356fbb2d5ae7bcb5553d111680880966246367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP-Congress On Satyendar Jain: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ उनके दो करीबी नेता सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), भ्रष्टाचार के मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं, दूसरी तरफ विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस लगातार आप पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. आप को उम्मीद थी कि ये सप्ताह उनके लिए राहत ले कर आएगा, लेकिन पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज होने से दोहरा झटका लगा है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर गुरुवार को टिप्पणी करते हुए कहा कि वे एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं, इसलिए जमानत मिलने पर जांच को प्रभावित कर सकते हैं. लिहाजा, केस की इस स्टेज पर जैन को जमानत नहीं दी जा सकती है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने भी सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका का दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान विरोध किया था. जैन के साथ इस मामले में आरोपी वैभव जैन और अंकुश जैन की भी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है.
10 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं सत्येंद्र जैन
बता दें कि सत्येंद्र जैन 30 मई 2022 से जेल में हैं. इससे पहले नवंबर 2022 में लोअर कोर्ट भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर चुकी है, जिसको हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. जेल रहते हुए भी वह नौ महीने तक मंत्री पद पर बने रहे. हालांकि, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उनके साथ-साथ जैन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था. पिछले दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाला के मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका रद्द कर दी थी. इसके बाद उन्होंने भी जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था.
आप नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के पुख्ता आरोप- बीजेपी
सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज होने के बाद, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आप के दावों कि सिसोदिया और जैन पर झूठे आरोप लगा कर फंसाया गया है, की पोल न्यायालयों में खुल रही है. उन्होंने कहा कि एक के बाद कोर्ट सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं को खारिज कर रहे हैं जो दर्शाता है कि जांच एजेंसियों के आरोप पुख्ता हैं. कोर्ट की ओर से जमानत याचिकाएं खारिज होने के बाद भी आप के दावे कि 'साजिश हो रही है', दर्शाता है कि आप नेताओं को कोर्ट की निष्पक्षता पर विश्वास नहीं है.
'भ्रष्टाचार के आरोप सही'
वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट ने आप के भ्रष्टाचारी नेताओं की जमानत याचिका ये कह कर खारिज कर दी है कि वो अपने प्रभाव से जांच को प्रभावित कर सकते हैं. इससे स्पष्ट होता है कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सही हैं. ऐसे भ्रष्टाचारी नेताओं को केजीरिवाल लगातार ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते आ रहे हैं.
कांग्रेस बोली- आप देश की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी
इसके अलावा दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता अनुज आत्रे ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आप को घेरते हुए कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले से साबित होता है कि पार्टी की भ्रष्टाचार की जड़ें काफी गहरी हैं. उनके नेताओं के भ्रष्टाचार की कलई धीरे-धीरे खुलकर लोगों के सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन से निकली पार्टी के कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इसके मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल हैं. उन्हीं के इशारे पर ये सब कुछ हो रहा है, इसलिए केजरीवाल को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाली आप देश की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी है.
'जल्द ही जैन-सिसोदिया होंगे रिहा'
वहीं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज होने पर कहा, "भगवान अच्छे लोगों की परीक्षा लेते हैं. राजा हरिश्चंद्र को भी बहुत कष्ट दिए, पूरा परिवार टूट गया, बेटे की मृत्यु हो गई, राजा से रंक बन गए, लेकिन अंत में विजय सच की होती है." उन्होंने कहा कि हमें भगवान और कोर्ट पर भरोसा है, उम्मीद है कि जल्दी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैन कोर्ट से बाइज्जत बरी होकर आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)