Delhi News: राजधानी दिल्ली में तेजी से पांव पसार रहा मंकीपॉक्स, अब तक समाने आए इतने मरीज
Monkeypox Delhi Cases: पूरे भारत में अब तक मंकीपॉक्स के 14 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 9 मरीज अकेले दिल्ली में मिले हैं. दिल्ली में मिले सभी मरीजों का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में जारी है.
![Delhi News: राजधानी दिल्ली में तेजी से पांव पसार रहा मंकीपॉक्स, अब तक समाने आए इतने मरीज Monkeypox spreading rapidly in the capital Delhi, the number of patients increased to nine ann Delhi News: राजधानी दिल्ली में तेजी से पांव पसार रहा मंकीपॉक्स, अब तक समाने आए इतने मरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/bdd596a1ce7545cb3531ecde11f698de1663732882571371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. बीते सोमवार दिल्ली (Delhi) में एक और मंकीपॉक्स का मरीज सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नाइजीरिया की 30 वर्षीय महिला मंकीपॉक्स से संक्रमित पाई गई है जिसे दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार को मंकीपॉक्स का नया मामला सामने आने के बाद दिल्ली में मंकीपॉक्स संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9 हो गई है.
6 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
हालांकि इसी बीच राहत की बात यह है कि 9 मरीजों में से 6 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब अस्पताल में केवल 3 मरीज भर्ती हैं. एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया है कि इस वक्त अस्पताल में मंकीपॉक्स से संक्रमित 3 महिलाएं भर्ती हैं और सभी अफ्रीकी मूल की हैं. उन्होंने बताया है कि धीरे-धीरे मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है और जिस महिला को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी भी हालत ज्यादा गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सभी मरीजों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
देश में अब तक सामने आए 14 केस
वहीं देशभर में भी मंकीपॉक्स के मामले सामने आ रहे हैं. अब तक भारत में कुल 14 मंकीपॉक्स के मामले सामने आ चुके हैं. मंकीपॉक्स की बीमारी ने जुलाई के महीने में देश में दस्तक दी थी. 14 जुलाई को पहला मामला सामने आया था. वही राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला 24 जुलाई को सामने आया था. दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल को मंकीपॉक्स संक्रमण से संक्रमितों के इलाज के लिए नोडल स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. जहां पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)