Monkeypox Cases in Delhi: दिल्ली में बढ़ रहा मंकीपॉक्स का ग्राफ, अब इन अस्पतालों में भी मरीजों को मिलेगी इलाज की सुविधा
Delhi News: दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए अब सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी आईसोलेशन कमरे बना दिए गए है.
Delhi Monkeypox Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स (Monkeypox) का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते मंगलवार को शहर में मंकीपॉक्स का एक और नया मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि दिल्ली में रह रहा एक नाइजीरियाई शख्स मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद देश में मंकीपॉक्स का ये 8वां और दिल्ली में तीसरा मामला है. वहीं हालात को गंभीर होने से रोकने के लिए दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन रूम अब दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भी आईसोलेशन कमरे बना दिए गए है.
दिल्ली में तीन हुए मंकीपॉक्स के मामले
वहीं मंगलवार को दिल्ली में सामने आया मंकीपॉक्स का मरीज 35 साल का अफ्रीकी मूल का एक विदेशी नागरिक है. बताया जा रहा है कि शख्स ने हाल ही में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी. सूत्रों के मुताबिक मरीज को सोमवार को दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इससे पहले मंकीपॉक्स के पहले मरीज को सोमवार की रात अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
अलर्ट मोड़ पर दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार मंकीपॉक्स के मामलों को लेकर काफी सतर्क है और उसने स्वास्थ्य विभाग को इससे निपटने के लिए सख्त निर्देश दे दिए है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोसिस है जो जानवरों से मनुष्यों में प्रसारित होने वाला वायरस है. जिसमें चेचक के रोगियों में दिखने वाले लक्षण होते हैं. अगर किसी भी शख्स को ये लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. बता दें कि दिल्ली के अलावा भी कई राज्यों में मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी है. केरल में भी मंकीपॉक्स के मामले सामने आए है.