Monsoon 2024 Delhi: केरल के बाद उत्तर पूर्व भारत में मॉनसून दस्तक दे चुका है. इसी का असर है कि देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को दक्षिण पश्चिम विक्षोभ की वजह से बारिश हुई है, लेकिन दिल्ली वाले अभी हीटवेव से ज्यादा राहत की उम्मीद न करें. ऐसा इसलिए कि दिल्ली में अगले एक सप्ताह मानसून वाली बारिश नहीं होगी. यानी हल्ली बारिश के बावजूद तापमान में ज्यादा गिरावट के आसार नहीं हैं. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में मानसून पहुंचने की सामान्य तारीख 29 जून, 2024 है. हालांकि, दिल्ली के तापमान में अगले तीन दिनों में आंशिक तौर पर गिरावट दिखेगी.


मौसम विभाग ने आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने, धूल भरी आंधी या तूफान आने और तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. कल और परसों भी दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है. 


 






आज 47 डिग्री रह सकता है अधिकतम तापमान


भारत मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया, "उत्तर-पश्चिमी भारत में कल से पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई है. तापमान में भी गिरावट आ रही है, लेकिन गुरुवार को 47 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है." 


Delhi NCR में इस वजह से हुई बारिश


डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी हो रहा था. हवा का रुख बदलने की वजह से बुधवार को एनसीआर में बारिश हुई है. इससे तापमान में कमी आई है, लेकिन जो हवा अभी तक पाकिस्तान से सीधे पंजाब और राजस्थान के रास्ते दिल्ली तक पहुंच रही थी, वही हवा अब अरेबियन सी की ओर से आ रही है. 


अरेबियन सी से हवा आने से मौसम नमी के संकेत मिले हैं. यही वजह है कि हल्की बारिश की संभावना है. इसके बावजूद तत्काल गर्मी से ज्यादा राहत की ज्यादा उम्मीद करने की जरूरत नहीं है. उत्तर पश्चिम भारत में येलो अलर्ट जारी करने की पीछे मूल वजह भी है. बिहार के लिए आज हमने रेड अलर्ट रखा है. झारखंड और ओडिशा के लिए​ ऑरेंज अलर्ट है.


Delhi: अगर आप कर रहे हैं पानी की बर्बादी तो हो जाएं सावधान!दिल्ली पर मंडरा रहा ये संकट