Delhi News: दिल्ली में इस वक्त गर्मी चरम पर है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है. बढ़ती गर्मी के बीच लोग मानसून (Monsoon) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जबकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारी के मुताबिक अभी मानसून में वक्त है और यह 30 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा. हालांकि धूल भरी आंधी (Dust Storm) और मानसून पूर्व हल्की बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है. 


आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. 30 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है. आज (19 जून) भी हम दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधि की उम्मीद कर सकते हैं. मौसम की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "हमने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन आज स्थिति में सुधार हुआ है. बिहार में बारिश की गतिविधि हुई है. ''


इन राज्यों में अलर्ट जारी
नरेश कुमार ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हमने अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.


दिल्ली में धूल भरी आंधी, चलेंगी गर्म हवाएं
19 जून से लेकर 25 जून तक तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. 19 और 20 जून को हल्की बारिश के आसार हैं जबकि 21 जून को तेज हवाएं चलेंगी. 22 जून को गरज के साथ बारिश के आसार हैं. वहीं, 23 से 25 जून के बीच हीटवेव का असर देखा जाएगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. 18 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 19 जून को न्यूनतम तापमा 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा.


ये भी पढ़ें- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, 3 जुलाई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत