दिल्ली में लू का प्रकोप जारी है. इस बीच मानसून को लेकर अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस महीने के अंत तक मासनून की एंट्री हो सकती है. 27 जून के करीब दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिल सकती है. बुधवार (12 जून) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नजफगढ़ वेदर स्टेशन पर सबसे ज्यादा 47.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली का अधिकतम तापमान औसत से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के दूसरे वेदर स्टेशन जैसे नरेला में 47.5 डिग्री सेल्सियस तो वहीं आर्या नगर में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. रायगढ़ में 46.6 डिग्री सेल्सियस तो वहीं पालम में 45.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के दैनिक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई. पिछले 15 दिनों से दिल्ली लू की मार झेल रहा है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रह रहा है.


दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. गुरुवार (13 जून) को मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि कई जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे. तेज हवाएं चल सकती हैं और ज्यादातर जगहों पर लू जारी रहेगी. आईएमडी की मानें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आस पास रह सकता है.


गौरतलब है कि दिल्ली के लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. गर्मी की वजह से दिल्ली में बिजली की रिकॉर्डतोड़ मांग देखी गई. गर्मी के दिनों में लोग राहत पाने के लिए कूलर, फ्रीज और एसी का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, इस वजह से बिजली की डिमांड में बढ़ोतरी हो जाती है.


देश के कुछ हिस्सों में मानसून की दस्तक हो चुकी है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. लेकिन दिल्ली, बिहार और यूपी में लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं.


Delhi News: दिल्ली में क्यों बढ़े दालों के दाम? अब व्यापारियों ने बताई असली वजह