India Today CVoters Survey: आज लोकसभा चुनाव हुए तो दिल्ली में किस पार्टी को मिलेंगे कितने प्रतिशत वोट? सर्वे में हुआ खुलासा
Lok Sabha Elections 2024: इंडिया टुडे सी-वोटर्स सर्वे के चुनावी सर्वेक्षण के अनुसार, बीजेपी दिल्ली में तीसरी बार सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बना सकती है.
Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 होने में अब आठ माह शेष हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए सियासी दलों के बीच सियासी घमासान गति पकड़ने लगी है. इस बार बीजेपी (BJP) को केंद्र की सत्ता से बाहर निकाल फेंकने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) के नेता प्रभावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. इस मकसद से INDIA की आगामी बैठक मुंबई में 31 जुलाई से 1 सितंबर के दौरान मुंबई होगी.
इस बीच एक चुनावी सर्वेक्षण रिपोर्ट सामने आने के बाद से देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर राजनीतिक पारा हाई हो गया है. इंडिया टुडे-सीवोटर (India Today CVoters Survey) पोल के अनुसार, अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी गठबंधन (NDA) को दिल्ली में न केवल सर्वाधिक मत मिलेंगे, बल्कि इस बार भी बीजेपी सभी सात सीटों पर चुनावी जीत हासिल करने का अनुमान है.
सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन को 54 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन को 42 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को 4 प्रतिशत वेट मिलेंगे. सर्वे के मुताबिक इस बार भी दिल्ली की सात सीटों पर बीजेपी की लगातार तीसरी बार जीत का अनुमान है. सर्वे रिपोर्ट से साफ है कि दिल्ली आप और कांग्रेस का मिलकर चुनाव लड़ने पर भी बीजेपी की ही जीत की संभावना है.
48% वोट मिलने का अनुमान
इससे पहले जुलाई में टाइम्स नाउ नवभारत जन गण का मन के सर्वे में बताया गया था कि भारतीय जनता पार्टी को लगभग 48 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलेंगे. दूसरे नंबर पर आप को समर्थन मिलने की उम्मीद है. आप को लोकसभा चुनाव 2024 में 32 प्रतिशत मतदाता समर्थन मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसका लाभ जीत के रूप में मिलने की संभावना कम है. दिल्ली कांग्रेस को 15 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. पार्टी की किसी भी सीट पर जीत की उम्मीद बहुत कम है. टाइम्स नाउ सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक अबकी बार भी बीजेपी छह या सभी सातों सीटों पर चुनाव जीत सकती है.
BJP बना सकती है जीत की हैट्रिक
बता दें कि साल 2014 में अन्ना आंदोलन की वजह से लोकसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली की सभी सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. लोकसभा चुनाव 2019 में भी बीजेपी की लोकप्रियता देश की राजधानी में बरकरार रही और मतदाताओं ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के नाम पर दूसरी बार वोट डालकर सभी प्रत्याशियों को जिताकर संसद में भेज दिया था. साल 2019 में बीजेपी के मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा, डॉ. हर्षवर्धन, गौतम गंभीर और हंसराज हंस चुनाव जीतने में सफल हुए थे. साल 2019 में बीजेपी नेतृत्व में ने महेश गिरी और उदित राज को दोबारा टिकट नहीं दिया था. अब लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए आ रहे चुनावी सर्वेक्षण में भी बीजेपी सभी सातों सीटों पर जीत का हैट्रिक बनाती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: India Today CVoter Survey: क्या अरविंद केजरीवाल को करना चाहिए INDIA गठबंधन का नेतृत्व? मूड आफ द नेशन में बड़ा खुलासा