Delhi Politics: दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए 20 से ज्यादा AAP नेता, I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात
Delhi: दिल्ली में 20 से ज्यादा आम आदमी पार्टी के नेता कांग्रेस में शामिल हुए है. पार्टी ईकाई के दिल्ली प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने पार्टी छोड़कर गए कांग्रेस नेताओं से वापस आने का आह्वान किया था.
![Delhi Politics: दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए 20 से ज्यादा AAP नेता, I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात more than 20 aam aadmi party leaders join congress in delhi Delhi Politics: दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हुए 20 से ज्यादा AAP नेता, I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/86f68940a1d6b0c1640eb47485abca4b1696053584971743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 20 से अधिक आप नेता और पदाधिकारी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों में और भी लोगों के कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद है. दिल्ली कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि दिल्ली कांग्रेस के पूर्व सचिवों कुलदीप भाटी और योगेन्द्र भाटी तथा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुमार समेत 20 से अधिक लोग आम आदमी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए.
लवली ने पार्टी नेताओं से किया था आपस आने का आह्वान
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने पहले पार्टी छोड़ चुके नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी में लौटने का आह्वान किया था. पार्टी में लौटे पदाधिकारियों के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक लोगों के पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है. यह पूछे जाने पर कि क्या इस कदम से विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के समीकरण पर असर पड़ेगा, वरिष्ठ नेता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में खुद को मजबूत करने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘गठबंधन पर निर्णय पार्टी आलाकमान लेगा और हम उसका पालन करेंगे.
बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक राजनीतिक दल के रूप में, हमें खुद को मजबूत करने और नया रूप देने के लिए कदम उठाने चाहिए और हम ऐसा करना जारी रखेंगे. वहीं, लवली ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘विकास कार्य को रोक दिया है. उन्होंने कहा बीजेपी और आप के बीच लड़ाई के कारण कई प्रमुख विकास परियोजनाएं ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं. बीजेपी का एजेंडा समाज में नफरत और दुश्मनी पैदा करना है. लवली ने आरोप लगाया दूसरी ओर आप' सभी विकास कार्यों को रोकने के लिए भाजपा को दोषी ठहराकर अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में वाटर टैंकर को भूल जाएं, सिर्फ आरओ ATM से मिलेगा पानी, केजरीवाल सरकार ने बनाई ये योजना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)