दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के विस्तार के लिए 3 हजार से अधिक पेड़ हटाए जाने हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को वन विभाग ने भी मंजूरी दे दी है. वन विभाग ने डीएमआरसी को दिल्ली वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1994 के तहत उप वन संरक्षक द्वारा अनुमति जारी की है. जिसमें दिल्ली मेट्रो के फेज 4 में नॉर्थ फॉरेस्ट डिवीजन में 2940 और साउथ फॉरेस्ट डिवीजन में 450 पेड़ों को गिराने या ट्रांसप्लांट करने के लिए कहा गया है.


वहीं इस पूरे मामले में द इंडियन एक्सप्रेस की खबर में विस्तार से बताया गया है. जिसमें कहा है कि नॉर्थ डिवीजन के 2940 पेड़ों में से 1963 का ट्रांसप्लांट होने है, जिसमें वह पेड़ एक जगह से दूसरी जगह पर शिफ्ट किए जाएंगे. इसके साथ ही 977 पेड़ों को काटा जाएगा. अगर ये पेड़ काटे जाते हैं तो इनके कटने से जनकपुरी पश्चिम से मुकरबा चौक और मुकरबा चौक से डेरावल नगर के बीच मेट्रो लाइन के लिए आसानी से रास्ता खुल जाएगा. जो जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के फेज 4 लाइन के हिस्सा होंगे. जिसकी दूरी 29.26 किमी होगी और इसमें 22 स्टेशन होंगे.


Qutub Minar: कुतुब मीनार के परिसर से हटाई जाएगी भगवान गणेश की दो मूर्तियां, राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण का फैसला


मेट्रो लाइन के लिए ट्रांसप्लांट होने वाले पेड़ों को हैदरपुर के एक पार्क में और आउटर रिंग रोड़ के पास लगाया जाएगा. इसके साथ ही अंडर ग्राउंड स्टेशन और केशोपुर व मकुरबा चौक के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए उत्तर वन डिवीजन के 1230 पेड़ों और 5.2 हेक्टेयर डीम्ड वन विभाग को डायवर्ट करने को कहा है. वहीं एरोसिटी और तुगलकाबाद के बीच बिछने वाली मेट्रो के लिए भी 450 पेड़ हटने हैं, जिनमें से 151 पेड़ काटे जाएंगे और 299 का ट्रांसप्लांट किया जाएगा.