Corona Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि केंद्र और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 129 करोड़ से अधिक डोज़ प्रदान की जा चुकी हैं. मंत्रालय ने बताया कि राज्यों एवं केंद्र शासित क्षेत्रों के पास अभी कोविड-19 रोधी टीके की 21.65 करोड़ से ज्यादा डोज़ उपलब्ध हैं, जिनका अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है. इन्हें अभी इस्तेमाल किया जाना है.


अभियान तेज किया गया
उसने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है.


कोरोना के कितने मामले आए
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड-19 टीके उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,302 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 11,787 लोग ठीक हुए और 267 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,24,868 है.


ये भी पढ़ें: 


Gautam Buddh Nagar Dengue Cases: सावधान! गौतम बुद्ध नगर में पैर पसार रहा डेंगू, शनिवार मिले 5 नए मरीज


Gurgram Dengue Cases: गुरुग्राम में डेंगू से दो साल में दर्ज हुई पहली मौत, अब तक 300 मामले आए