Noida Traffic News: दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) शहर के 76 चौराहों पर नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) ने मिल कर इंटेलीजेंट कैमरे लगवाए हैं, इन कैमरों कि शुरुआत 5 जुलाई से की जा चुकी है और अब उन्होंने अपना काम करना भी शुरू कर दिया है. इस बात को ऐसे समझा जा सकता है की सिर्फ 2 दिन में ही इन कैमरों के जरिए 2800 से ज्यादा लोग यानी लगभग 3 हजार  ई चालान किए जा चुके है.


दरअसल शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ये इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कैमरे लगाए गए हैं.इसको मैनेज नोएडा प्राधिकरण का कंट्रोल रूम कर रहा है और जहां भी यह कैमरे इंस्टाल किए जा चुके हैं वहां से अब ट्रैफिक पुलिस को हटा दिया गया है.


2 दिन में लगभग 3 हजार हुए चालान
नोएडा ट्रैफिक सेल कि ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बीते 2 दिन में 2800 से ज्यादा गाड़ियों का चालान किया गया है. इन चालान का डाटा नोएडा सेक्टर 94 में बने कंट्रोल रूम में तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद अब प्राधिकरण को यह भी आइडिया लग रहा है कि ट्रैफिक नियम ज्यादा कहां टूट रहे है. ट्रैफिक सेल के मुताबिक बीते दो दिनों के डेटा के हिसाब से नोएडा में 3 ऐसी सड़के सामने आई है जहां ट्रैफिक नियमों का उलंघन सबसे ज्यादा हो रहा है. वहीं नियम टूटने के समय कि बात करें तो सबसे ज्यादा गाड़ियां सुबह और शाम यानी पीक आवर में नियमों को तोड़ रही है. सबसे ज्यादा चालान इसी वक्त किए गए है.


कौन सी हैं वो तीन सड़के?
अगर इन तीन सड़कों कि बात करें तो टॉप पर डीएससी रोड पर सेक्टर-1 गोल चक्कर से लेकर बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक की सड़क रही है. यहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उलंघन किया गया है. वहीं इसके बाद टॉप 2 पर रजनीगंधा चौराहा, दरअसल रजनीगंधा चौक पर ट्रैफिक कि समस्या भी कई बार वाहनों को सताती है, रजनीगंधा चौक से  सेक्टर-12-22 चौराहे तक की सड़क पर भी बड़ी संख्या में ट्रैफिक नियम तोड़े गए. तीसरे सड़क कि बात करें तो यह हैं मास्टर प्लान रोड नंबर 3 सेक्टर 71 वाला रोड, इसपर सेक्टर 37 से सेक्टर 71 चौहरे के बीच लोगों ने ट्रैफिक नियमों कि अनदेखी की है.


लोग किन नियमों कि करते हैं अनदेखी
नोएडा में 76 चौराहों पर इंटेलीजेंट कैमरे लगाने को लेकर डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि यह कैमरे न सिर्फ ट्रैफिक नियमों के टूटने पर चालान भेजने में और उस पर निगरानी रखने में मदद करेंगे बल्कि इससे अपराधों पर लगाम लग सकेगा, वहीं ट्रैफिक सेल के मुताबिक ट्रैफिक नियमों कि अनदेखी लोग सबसे ज्यादा रेड लाइट और जेब्रा क्रॉसिंग जंप करके करते है.लोग सिग्नल ग्रीन होने से पहले ही जेब्रा क्रॉसिंग को पार कर लेते है. वहीं कुछ लोग बिना हेलमेट और गलत दिशा में भी गाड़ी चलाते है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Crime News: युवती ने शादी से किया इंकार तो युवक ने की उसकी हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार


Aligarh Suicide Case: घर में अकेले मौका पाकर शख्स ने लाइसेंसी बंदूक से किया सुसाइड, परिवार में मातम