Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, कल से दिल्ली-NCR में एक लीटर दूध कितने का मिलेगा?
Delhi Milk Price Hike: दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. मदर डेयरी का दूध दिल्ली में 17 अगस्त से 2 रुपये लीटर महंगा होगा.
![Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, कल से दिल्ली-NCR में एक लीटर दूध कितने का मिलेगा? Mother Dairy Milk Price Hike by Rs 2 Per liter effective from 17 August Check Mother Dairy Milk New Rate Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, कल से दिल्ली-NCR में एक लीटर दूध कितने का मिलेगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/dd020f8ab289c1dbb9b910d3afdc025c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mother Dairy Hikes Milk Price Delhi NCR: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. मदर डेयरी ने बुधवार यानी 17 अगस्त से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. दिल्ली-एनसीआर में भी 17 अगस्त से दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से महंगी होगी. इससे पहले मदर डेयरी ने मार्च में दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध आपूर्तिकर्ताओं में एक बड़ा स्त्रोत है, यह प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से बेचती है. दिल्ली-एनसीआर में 17 अगस्त 2022 से बढ़ने वाली मदर डेयरी की दूध की नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी.
दूध की बढ़ती कीमतों की लेकर कंपनी का कहना है कि कंपनी पिछले 5 महीनों के दौरान कई चीजों में वृद्धि हुई है. इस समय में अकेले कच्चे दूध की कीमतों में लगभग 10-11% की वृद्धि हुई है. इसी तरह गर्मी के मौसम के कारण चारे की लागत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. बता दें कि मदर डेयरी दूध से होने वाली बिक्री का लगभग 75-80% दूध की खरीद में खर्च करती है.
NOIDA News: नोएडा में घर खरीदारों को मिली बड़ी राहत,प्राधिकरण ने जमीन आवंटन नीति में किया बड़ा बदलाव
अब इतनी होगी मदर डेयरी के दूध की कीमत
दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी के दूध की नई कीमत बुधवार से लागू होंगी. जिसके अनुसार फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपये और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. गाय के दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. मदर डेयरी के थोक वेंडेड दूध (टोकन दूध) की कीमत 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है.
Delhi News: 'हर घर तिरंगा' अभियान के बाद यहां जमा कराएं पुराने ध्वज, एमसीडी लोगों से की यह अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)