Mother Dairy Milk Price Hike in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में आज से मदर डेयरी (Mother Dairy) और अमूल (Amul Milk) का दूध खरीदना महंगा हो गया है. दरअसल अमूल (Amul) के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध (Milk) के दाम बढ़ा दिए हैं. गौरतलब है कि मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. बढ़े हुए दाम बुधवार, 17 अगस्त यानी आज से ही लागू हो गए हैं. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने मार्च महीने में भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.


बता दें कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर दूध आपूर्तिकर्ताओं में एक बड़ा स्त्रोत है, यह प्रति दिन 30 लाख लीटर से ज्यादा पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से दूध बेचती है. गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में 17 अगस्त 2022 से बढ़ने वाली मदर डेयरी की दूध की नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी.


रेट बढ़ने के बाद मदर डेयरी के 1 लीटर दूध की कीमत कितनी हुई?
कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि वह 17 अगस्त, 2022 से अपने लिक्विड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने के लिए "मजबूर" है. नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी. बता दें कि फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार यानी आज से 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. वहीं टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपये और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. गाय के दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.वहीं थोक वेंडेड दूध (टोकन दूध) की कीमत 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है.


क्यों बढ़ाई गई है दूध की कीमतें
अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने पिछले पांच महीनों में इनपुट लागत में वृद्धि देखी है.उदाहरण के लिए, कच्चे दूध की कृषि कीमतों में लगभग 10-11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.इसी तरह, गर्मी की लहर और विस्तारित गर्मी के मौसम के कारण फ़ीड और चारे की लागत में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है.अधिकारी के अनुसार, कृषि कीमतों में वृद्धि आंशिक रूप से उपभोक्ताओं को दी जा रही है, जिससे दोनों हितधारकों - उपभोक्ताओं और किसानों के हितों को सुरक्षित किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Delhi News: सर्विस टैक्स पर दिल्ली HC ने कहा- अगर कर्मचारियों के बारे में चिंतित हैं तो सैलरी बढ़ाए रेस्टोरेंट


Covid 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के 917 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी के पार