Mundka Fire: बीते शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundaka Metro Station) के पास चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. इस दर्दनाक घटना में आस्ट्रेलिया से आए मोटिवेशनल स्पीकर पिता-पुत्र की भी जिंदा जलकर मौत हो गई. दरअसल जिस कमर्शियल बिल्डिंग में अग्निकांड हुआ था वहा कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को मोटिवेशनल प्रोग्राम रखा गया था. इस कार्यक्रम में कंपनी की ग्रोथ को लेकर कर्मचारियों के सहयोग पर चर्चा की जानी थी. इसी के लिए बिजनेस ग्रोथ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर कैलाश जयानी और उनके बेटे अमित जयानी को आमंत्रित किया गया था.


आस्ट्रेलिया से आई थी मोटिवेशनल स्पीकर पिता-पुत्र की जोड़ी 


बता दें कि एनआरआई अमित और उनके पिता आस्ट्रेलिया से आए थे. पिता-पुत्र की जोड़ी को कर्मचारियो को मोटिवेट करने के लिए बुलाया गया था. लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की अग्निकांड का शिकार हो गए. शनिवार देर शाम अस्पताल में उनके शव की परिजनों ने शिनाख्त कर ली.


 मोटिवेशनल स्पीकर कैलाश जयानी का यूट्यूब पर भी था चैनल


गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया से आए मोटिवेशनल स्पीकर कैलाश जयानी का यूट्यूब पर इनफिनिट कैलाश जयानी नाम से चैनल था. वे अक्सर अपने वीडियो यूट्यूब पर डालते थे और उनके वीडियो कई युवाओ को मोटिवेट करते थे. सोशल मीडिया पर लोग उनसे सफलता पाने का मंत्र भी पूछा करते थे.


लाखों रुपये देकर मोटिवेशनल स्पीकर पिता-पुत्र को बुलाया गया था


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग मालिक गोयल ने लाखों रुपये देकर मोटिवेशनल स्पीकर कैलाश और उनके बेटे अमित को आमंत्रित किया था. बिल्डिंग की दूसरे फ्लोर पर कार्यक्रम शुरू होने से कुछ देर पहले ही आग लग गई थी. इस अग्निकांड में कई कर्मचारियों समेत मोटिवेशनल स्पीकर पिता-पुत्री की जोड़ी भी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें


Delhi News: तापमान बढ़ने से आग की घटनाएं बढ़ीं, अग्निशमन विभाग ने अस्पतालों और रेस्टोरेंट में शुरू किया औचक आग निरीक्षण


Delhi News: नहीं रुक रही सफाईकर्मियों की मौत, सीवर साफ करने उतरे मजदूर की गई जान, दो गंभीर रुप से घायल