MP Election Result 2023 News: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव असर केवल वहीं तक सीमित नहीं है. अब इसका सियासी असर प्रदेश की सीमा से बाहर भी नजर आने लगा है. मध्य प्रदेश में अभी काउंटिंग समाप्त भी नहीं हुई है, लेकिन वहां के रुझानों को लेकर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया है. उन्होंने दिल्ली के सीएम पर तंज कसते हुए अपने एक पोस्ट में कहा है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक बार-बार एमपी जा रहे थे बीजेपी का वहां पर खेल खतम करने...लेकिन चुनावी रुझानों ने उनकी ही जमानत जप्त करवा दी. 


बीजेपी सांसद के ट्वीट में क्या है?


पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब वर्मा ने अपने पोस्ट एक्स में तंजिया लहजे में ये भी लिखा कि सीएम अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश में खेल खत्म करने गए थे... जमानत जप्त करवा कर आ गए अपनी। बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के कई शहरों में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया किया था. उन्होंने एमपी की जनता से भी दिल्ली की 10 गारंटी की तरह कई लोकप्रिय वादे किए थे, लेकिन एमपी की जनता ने उनके वादों को पूरी तरह से खारिज कर दिया.



AAP ने एमपी में उतारे थे 70 उम्मीदवार


दअरसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 230 सीटों पर चुनाव हुए. इनमें से 161 पर बीजेपी आगे है. बीजेपी के इस कमबैक की उम्मीद किसी को नहीं थी. आम आदमी पार्टी ने भी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे, लेकिन लगभग सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जमानत जप्त कराने के करीब हैं. यहां तक कि सिंगरौली की मेयर और आप उम्मीदवार रानी अग्रवाल भी चुनाव हारती दिख रही हैं. इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे की भी जमानत जब्त होती दिख रही है. बता दें कि चाहत पांडे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब लोकप्रिय हैं. उनका एक वीडियो भी चुनाव प्रचार के दौरान सुर्खियों में रहा.


MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में BJP को कैसे मिला चुनावी फायदा, ये है 5 बड़ी वजह