Gurugram News: केंद्रीय मंत्री (union minister) और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh ) ने बुधवार को बताया कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री से इस प्रोजेक्ट की पुष्टि करते हुए एक विज्ञप्ति मिली है.


सासंद ने कहा
राव इंद्रजीत सिंह ने कुछ दिनों पहले संसद सत्र के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उनके साथ इस परियोजना की बात की थी. रेल मंत्रालय ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को प्रमुख रूप से अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. शहर की आबादी और उद्योगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, जो एक बड़े और बेहतर सुविधा वाले रेलवे स्टेशन की मांग करता है. 


दूसरा रेलवे स्टेशन बनाने का विचार
आगे सांसद ने कह इसके अलावा एक दूसरे रेलवे स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव रेल मंत्रालय और हरियाणा सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है. हमने प्रस्ताव दिया है कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) की जमीन पर बसई के पास दूसरा रेलवे स्टेशन बनाया जाए. द्वारका एक्सप्रेसवे से इसकी निकटता पूरे न्यू गुरुग्राम को भी लाभान्वित करेगी.


होंगी ये सुविधाएं
इस अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के तहत रेलवे यात्रियों के इंतजार के लिए एक रूफ प्लाजा तैयार किया जाएगा. यह लाउंज, मनोरंजन क्षेत्र, वेटिंग एरिया, बैठने की व्यवस्था, खरीदारी एरिया, रेस्तरां-कैफेटेरिया, पीने का पानी, रेस्टरूम, वाईफाई जोन, एटीएम और मेडिकल सुविधाएं भी विकसित  की जाएदी. यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट के निर्माण के साथ ही पार्किंग की सुविधा भी होगी.



ये भी पढ़ें- 
Delhi Politics: PFI बैन पर आया AAP का पहला रिएक्शन, सांसद संजय सिंह को है यह उम्मीद



Delhi Corona Warriors: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से जान गंवा चुके योद्धाओं के 28 परिजनों को देगी 1 करोड़ रुपये