Muharram Tazia Procession In Delhi: दिल्ली में मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ताजिया जुलूस जगह-जगह निकाले जा रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ताजिया जुलूस की वजह से लोगों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. ताकि लोग ताजिया जुलूस के मार्गों पर न निकलें. इसके बदले वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक बेरोकटोक पहुंचें. 


ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक 17 जुलाई को मुहर्रम मनाया जा रहा है. इस मौके पर मुख्य ताजिये रात के 9 बजे से दिल्ली के विभिन्न मार्गों से निकाला जाएगा. दिल्ली पुलिस ने ताजिये के लिए निर्धारित मार्गो पर यातायात को नियंत्रित और डायवर्ट कर दिया है. साथ ही लोगों ने पुलिस से अपील की है कि वे ट्रैफिक गाइडलाइंस के मुताबिक ही दिल्ली में यात्रा की योजना बनाएं. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय हाथ मे लेकर चलें.


आज इन मागों पर निकाले जाएंगे ताजिया एवं जुलूस



  • आज रात नौ बजे ताजिये का जुलूस छत्ता शहजाद, कलां महल से शुरु होगा और कमरा बंगश-चितली, कबर-चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौज काजी से होकर गुजरेगा और इसी मार्ग से वापस विपरीत क्रम में ले जाया जाएगा.

  • पुरानी पुलिस चौकी के अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावडी बाजार और जामा मस्जिद से होकर गुजरेगा और इसी मार्ग से वापस विपरीत क्रम में ले जाया जाएगा. निजामुद्दीन, ओखला और महरौली से ताजिए सीधे कर्बला पहुंचेंगे.

  • पूर्वी जिला, उत्तर-पूर्वी जिला, शाहदरा जिला (यमुना पार क्षेत्र), उत्तर-पश्चिम जिला (इंद्रलोक और जहांगीरपुरी), दक्षिण-पूर्व जिला (निजामुद्दीन), दक्षिण जिला और पश्चिम जिला में भी ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. जुलूस संबंधित जिलों के स्थानीय कर्बला में समाप्त होंगे.

  • बुधवार को जुलूस सुबह 11 बजे से कलां महल में इकट्ठा होगा और कर्बला, जोर बाग, नई दिल्ली के लिए आगे बढ़ेगा.

  • एक अन्य जामा मस्जिद से शुरु होकर चौक हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज, ब्रिज चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चेम्सफोर्ड रोड, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस (कैरिजवे के ऑपोजिट), संसद मार्ग आर/ए पटेल चौक, संसद मार्ग, रफी मार्ग, आर/ए रेल भवन, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग क्रॉसिंग, सुनहरी मस्जिद, सुनहरी बाग रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, आर/ए गोल मेथी, तुगलक रोड, अरविंदो मार्ग, जोर बाग रोड और कर्बला, लोधी कॉलोनी तक पहुंचेगर.


ट्रैफिक रूट डायवर्जन: 



  • अजमेटरी गेट और उससे आगे जाने वाली व देशबंधु गुप्ता रोड पर आने वाली बसों को आराम बाग पर रोक दिया जाएगा. ये बसें वापस चित्रगुप्त रोड-पहाड़ गंज होते हुए गंतव्य की ओर आगे बढ़ेंगी.

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसों को भी आराम बाग में ही रोक दिया जाएगा.

  • कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड-मंदिर मार्ग-पार्क स्ट्रीट से उद्यान मार्ग पर समाप्त होगी और काली बाड़ी मार्ग हो होकर वापस लौटेंगी.

  • कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय जाने वाले डब्ल्यू-पॉइंट पर पूर्वी और मध्य जिले से आने वाली बसें सिकंदारा रोड से होकर मंडी हाउस पर समाप्त होंगी और वापसी में भगवान दास रोड-तिलक मार्ग से जाएंगी.

  • उत्तर और पूर्वी जिले से कनॉट प्लेस-केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें 'ए' पॉइंट तक पहुंचेंगी और डीडीयू मार्ग से होकर शिवाजी प्रतिमा पर समाप्त होगी और थॉम्पसन मार्ग से होकर वापस लौटेंगी.

  • शांतिपथ-विनय मार्ग में केंद्रीय सचिवालय/कनॉट प्लेस की जाने वाली बसें पंचशील मार्ग- सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रिसेंट पार्क स्ट्रीट होते हुए उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और वापसी में काली बाड़ी मार्ग-मंदिर मार्ग-पार्क स्ट्रीट- मदर टेरेसा क्रीसेंट होते हुए जाएंगी.

  • तुगलक रोड पर आने वाली और केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसों को पृथ्वीराज रोड-क्यू प्वाइंट-मान सिंह रोड-मौलाना आजाद रोड पर डायवर्ट किया जाएगा और विज्ञान भवन पर रोक दिया जाएगा तथा वापसी में जनपथ के रास्ते भेजा जायगा.

  • जब जुलूस गोलमेथी के चारों ओर पहुंचेगा, अरविंदो मार्ग पर आने वाली बसों को पृथ्वीराज रोड/सफदरजंग रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा. जब जुलूस R/A तुगलक रोड पर पहुंचेगा तो बसों को आईएनए से सफदरजंग फ्लाईओवर के नीचे मोड़ कर समाप्त कर दिया जाएगा और वहीं से वापस कर दिया जाएगा.

  • तुगलक रोड की ओर किसी भी बस को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. क्यू प्वाइंट से औरंगजेब रोड पर आने वाली बसों को पृथ्वी राज रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.

  • सम्राट होटल से R/A तुगलक रोड के लिए आने वाली बसों को R/A कौटिल्य मार्ग- मदर टेरेसा क्रिसेंट-R/A आरएमएल अस्पताल की ओर मोड़ दिया जाएगा.

  • ताजिये एवं जुलूस को देखते हुए इन मार्गों में यातायात को नियंत्रित करने के साथ सिटी बसों के मार्ग को भी परिवर्तित किया जाएगा. यातायात पुलिस के मुताबिक डीटीसी और अन्य सीटी बसों को इन मार्गों पर डायवर्ट करके चलाया जाएगा.


रियाजुद्दीन नहीं, निशाने पर था गैंगस्टर हाशिम बाबा का दुश्मन! मुख्य आरोपी क्यों है पुलिस की पहुंच से दूर?