Delhi News: कल मोहर्रम की वजह से दिल्ली सहित देशभर में ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने मोहर्रम जुलूस को ध्यान में रखते हुए 29 जुलाई यानी शनिवार को ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव किया है. दिल्ली पुलिस की यह व्यवस्था जुलूस की समाप्ति तक अमल में रहेगी. इस दौरान दिल्ली के कई इलाकों से जुलूस निकाले जाएंगे. भारी संख्या में लोग जुलूस में शामिल होंगे. मोहर्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से तय समय के दौरान निर्धारित या वैकल्पिक मार्ग से जाने की अपील की है. सेंट्रल दिल्ली से लेकर नई दिल्ली और साउथ दिल्ली तक निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस का असर दिल्ली के ट्रैफिक पर देखने को मिलेगा. मोहर्रम के मौके पर दिल्ली के कई इलाकों से ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे, लेकिन सबसे बड़ा जुलुस पुरानी दिल्ली से निकाला जाएगा, जो सेंट्रल दिल्ली से होते हुए दक्षिणी दिल्ली के जोर बाग इलाके के करबला तक पहुंचेगा.
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार शनिवार के दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले वाहनों को पहाड़गंज मार्ग की बजाय अजमेरी गेट की तरफ से जाने की सलाह दी गई है. सदर बाजार, जामा मस्जिद, दरियागंज, चावड़ी बाजार, मटिया महल, लाल कुआं जैसे इलाकों से शुक्रवार देर रात से ही जुलूस निकाले जाएंगे जो सुबह तक मुख्य जुलूस में जाकर शामिल होंगे. यह जुलूस शनिवार के दिन जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, अजमेरी गेट, कनॉट प्लेस, संसद मार्ग,पटेल चौक, तुगलक रोड से होते हुए शनिवार देर रात दक्षिणी दिल्ली के जोर बाग तक पहुंचेगा. इसके अलावा निजामुद्दीन, ओखला, महरौली व दिल्ली के इन इलाकों से निकाले जाने वाले जुलूस भी सीधे करबला तक पहुंचेंगे.
पुलिस ने की ट्रैफिक से बचने की अपील
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत लोगों से अपील की गई है कि मोहर्रम जुलूस निकलने की वजह से ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली वाले जुलूस के रास्तों से ना जाकर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. ताकि ट्रैफिक जाम का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा, लोगों द्वारा अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलना बेहतर होगा और जाम से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो का भी सहारा लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Delhi Murder: अरबिंदो कॉलेज के पास एक लड़की की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार