MCD Mayor Election: मुकेश गोयल होंगे दिल्ली मेयर चुनाव के पीठासीन अधिकारी, LG ने मंजूर किया CM का प्रस्ताव
Delhi Mayor Election: 26 अप्रैल को दिल्ली मेयर का चुनाव होना है. पीठासीन अधिकारी सदन का सबसे सीनियर पार्षद होता है. सीएम केजरीवाल ने प्रस्ताव भेजा था जिसे एलजी ने मंजूर कर लिया है.
Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी का नाम तय कर दिया गया है. मुकेश गोयल के नाम पर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने भी मुहर लगा दी है. आप के सीनियर पार्षद मुकेश गोयल का नाम सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजा था, जिस पर अब मुहर लग गई है. पीठासीन अधिकारी सदन का सबसे सीनियर पार्षद होता है. दिल्ली मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होना है.
सीएम केजरीवाल ने भेजा था प्रस्ताव
21 अप्रैल को सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, "मेयर का का चुनाव 26 अप्रैल को होना है. पिछली परंपरा के अनुसार, मैंने मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के सत्र के पीठासीन अधिकारी के रूप में सबसे सीनियर मुकेश गोयल के नाम को मंजूरी दी. एलजी को फाइल भेजी है. निर्णय एलजी के लिए बाध्यकारी है जब तक कि वह मामले को राष्ट्रपति को संदर्भित करने का फैसला नहीं लेते."
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है. पिछली बार भी ये दोनों मेयर और डिप्टी मेयर पद पर जीते थे. यानी एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने दोनों पर भरोसा जताते हुए अपने उम्मीदवार रिपीट कर दिए हैं.
वहीं बीजेपी ने अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. इस बार बीजेपी ने मेयर पद के लिए शिखा राय तो डिप्टी मेयर पद के लिए सोनी पांडेय को मैदान में उतारा है. पहले तो बीजेपी ने कहा कि वो इस बार चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी हालांकि बाद में मेयर चुनाव में कैंडिडेट देने का फैसला हुआ. पिछली बार भी बीजेपी ने ऐसा ही किया था लेकिन बाद में जाकर पार्टी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार उतार दिए थे.
यह भी पढ़ें: Delhi News: आम आदमी पार्टी को 2021-22 में कितना चंदा मिला? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे