Mukesh Sahani Father Murder Case: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा में उनके पैतृक घर में घुसकर अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार (16 जुलाई) को बताया कि जीतन सहनी का शव बिरौल इलाके में उनके पैतृक घर के एक कमरे के भीतर से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि जीतन सहनी के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान हैं. 


इस नृशंस हत्या के बाद बिहार सरकार निशाने पर आ गई है. कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''अत्यंत दुखद घटना है, यह दर्शाता है के बिहार में कानून व्यवस्था का कितना बुरा हाल है. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.''






नीतीश कुमार का बयान


जीतन सहनी की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जता है. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.


सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी. 


पहुंची फॉरेंसिक टीम


दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की आगे की जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने इकट्ठे किए हैं.


बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी वीआईपी के प्रमुख हैं. वीआईपी इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया गठबंधन) की सहयोगी है.


Delhi Traffic Advisory: दो दिन निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें