दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, रेप केस में वॉन्टेड अपराधी मुकेश गिरफ्तार, 2 साल से थी तलाश
Delhi Crime News: रेप के गंभीर मामले में फरार चल रहे मुकेश को दिल्ली पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया है. साल 2023 से मुकेश को अदालत ने अपराधी घोषित किया कर रखा था.

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम ने रेप के गंभीर मामले में फरार चल रहे घोषित अपराधी को दो साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अभियुक्त मुकेश (55), निवासी सिकंदराबाद, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश को दिल्ली पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दबोच लिया.
मुकेश को वर्ष 2023 में अदालत ने अपराधी घोषित किया था. वह तब से लगातार फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था.
गुप्त सूचना से मिली सफलता
मार्च 2025 में क्राइम ब्रांच, दरियागंज की साइबर सेल टीम को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त मुकेश यूपी के बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद इलाके में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही एसीपी पवन कुमार के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एएसआई संदीप त्यागी, हेड कांस्टेबल गगनदीप और मोहित कुमार शामिल थे.
टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तकनीकी निगरानी और मैनुअल इंटेलिजेंस के जरिए अभियुक्त की लोकेशन का पता लगाया. कई दिनों की निगरानी और ऑपरेशन के बाद मुकेश को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया.
ऐसे रची थी मुकेश ने साजिश
पूछताछ में मुकेश ने बताया कि साल 2022 में उसने एक महिला से दोस्ती कर उसे नौकरी का झांसा दिया. इसके बाद उसने महिला के साथ रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर जेतपुर थाने में मामला दर्ज हुआ. मामला अदालत में पहुंचने के बाद उसकी अग्रिम जमानत खारिज हो गई और वह अदालत द्वारा घोषित अपराधी बना दिया गया. कई बार बदला ठिकाना, फिर भी पुलिस के शिकंजे से नहीं बच सका.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुकेश गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा और लगातार अलग-अलग शहरों और गांवों में छिपा रहा. लेकिन साइबर सेल की तकनीकी जांच और निगरानी के चलते आखिरकार वह कानून के शिकंजे में आ ही गया.
ये भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज पर नौकरी, EWS कोटे का लाभ, दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठ के नेटवर्क का पर्दाफाश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
