Delhi: दिल्ली में महिलाओं को कब से हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये? मंत्री आतिशी ने बताया
Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी की तरफ से महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने का वादा किया गया है. इसपर आतिशी ने कहा कि हमने महिलाओं का घर चलाना आसान किया.
Delhi News: दिल्ली सरकार की तरफ से अपने बजट में महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने देने का एलान किया गया है. इसे बीजेपी मुफ्त की रेवड़ी बता रही है और सवाल खड़े कर रही है आखिर चुनाव से पहले ही इसकी याद क्यों आई. बीजेपी के सवालों पर जब दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने हमेशा महिलाओं की जरूरतों को प्राथमिकता दी है. हमने महिलाओं का घर चलाना आसान किया है. उनका घर से बाहर निकलने का रास्ता तैयार किया है. अस्पताल में मुफ़्त इलाज करवाने का काम किया है.
मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल जितने वादे चुनाव में करते हैं उससे ज़्यादा वादे वो यथार्थ करते हैं. जितना उन्होंने वादा नहीं भी किया होगा उससे ज्यादा दिल्ली वालों के लिए किया है. हमें पहले बिजली, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य पर काम करना था. इसलिए पहले उस पर काम किया. इसलिए ये योजना महिलाओं के लिए अब लाई गई.
‘हमने सब कुछ अब तक लड़-लड़के करवाया है’
वहीं आतिशी से पूछा गया कि दिल्ली के एलजी और केंद्र से केजरीवाल की लड़ाई जंग जाहिर है ऐसे में इस योजना को कैसे लागू कर पाएंगे. इसपर उन्होंने कहा कि हमने अब तक सबकुछ लड़-लड़के करवाया है. हमें कभी आसान रास्ता नहीं मिला. हमेशा अड़ंगे लगाए गए. लेकिन अरविंद केजरीवाल जो वादा दिल्ली वालों से कर देते हैं, वह हर क़ीमत पर उसे पूरा करते हैं. यही केजरीवाल मॉडल है. उसी तरह इस बार जो उन्होंने अपनी बहनों से वादा किया है उसे भी जरूर पूरा करेंगे.
किस महीने मिलेगी महिलाओं को पहली किस्त?
वहीं आतिशी से सवाल किया गया महिलाओं को पहली किस्त कब जारी की जाएगी. इसपर वित्त मंत्री ने कहा कि अब तो कभी भी आचार संहिता लग सकती है. उसकी प्रक्रिया होती है वह चुनाव के बाद ही हो पाएगी तो यह मान लीजिए की जून के पास अगर यह नोटिफाई हो जाती है तो सितंबर-अक्टूबर से हम महिलाओं के बैंक अकाउंट में हजार रुपये देने शुरू कर देंगे.
पंजाब में स्कीम अभी तक क्यों नहीं हुई लागू?
वहीं आतिशी से पूछा गया कि पंजाब में चुनाव से पहले महिलाओं के लिए स्कीम लागू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन 2 साल बाद भी वहां स्कीम लागू क्यों नहीं हो पायी है. इसपर उन्होंने कहा कि पंजाब में हमें लोगों ने 5 साल के लिए चुनकर भेजा है अलग-अलग वादे एक-एक करके पूरे होते हैं. ऐसा नहीं होता कि पहले ही दिन सारे वादे पूरे हो जाएं. हमने वहां फ्री बिजली का वादा किया वो पूरा करके दिखाया. हमने सरकारी स्कूलों को बेहतर करने का वादा किया आज वहां पर स्कूल ऑफ एमिनेंस के माध्यम से शिक्षा क्रांति हो रही है. एक-एक करके सभी वादे पूरे होंगे पंजाब में भी हजार रुपये महीना सभी महिलाओं को दिए जाएंगे और दिल्ली में भी दिए जाएंगे.
मनोज तिवारी सवाल पर क्या बोलीं आतिशी?
बता दें कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की तरफ से दिल्ली के बजट को लेकर कहा गया था कि अगर ये बजट रामराज्य का है तो क्या इससे पहले दिल्ली में रावणराज्य था. इसपर आतिशी ने कहा कि रावणराज्य बीजेपी अपने सभी राज्यों में चलाती है. जहां ना स्कूल ठीक है ना ही अस्पताल ठीक होते है. ना पानी होता है ना बिजली आती है. बीजेपी 15 सालों तक MCD में रही, क्या उन्होंने दिल्ली वालों के लिए कभी कुछ किया. कुछ नहीं किया. बीजेपी को अब हम से बड़ी लकीर खींचनी होगी.
आतिशी बोलीं- BJP ने दिल्ली वालों के लिए कुछ नहीं किया
केंद्र सरकार के पास पुलिस है क्या पुलिस को लेकर उन्होने ठीक व्यवस्था की. बीजेपी वालों ने कुछ नहीं किया दिल्ली के लिए. अरविंद केजरीवाल की सरकार में जो काम हुए है. वो वही काम हैं जो एक रामराज्य में होने चाहिए. जहां सभी का सम्मान होता है. जहां सभी को समान अधिकार मिलते हैं और जहां सभी को समान फ़ायदे मिलते है.
वहीं आतिशी से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी इस समय सभी चीजों को राम और रामराज्य से जोड़ रही है तो क्या AAP भी बीजेपी के ट्रैक पर आ गई. इसपर आतिशी ने कहा कि हम हमेशा से भगवान राम में विश्वास रखने वाले लोगों में से है. बीजेपी और AAP में ये अंतर है कि हम भगवान राम के काम को अपने जीवन में उतारते हैं. हमने हर चीज़ में भगवान श्रीराम के काम को उतारने की कोशिश की है. लेकिन बीजेपी सिर्फ़ भगवान राम के नाम पर वोट मांगती है. सबसे ज़्यादा भ्रष्टाचार बीजेपी में है.
'रामराज्य की अवधारणा के साथ काम कर रही सरकार'
आतिशी ने आगे कहा कि भगवान श्री राम ने अपने जीवन से सभी को एक चीज सिखाई है, सबसे पहले जो अपेक्षित है उसे सबसे पहले रखो रामराज्य की अवधारणा है कि कोई दीन दुखी ना हो, कोई बीमार ना हो और इसी अवधारणा के साथ हम पिछले 9 साल से काम भी कर रहे हैं. आप मुझे पूरे देश में एक सरकार बता दीजिए जिसने आम और गरीब लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाया हो. चाहे शिक्षा हो, स्वस्थ हो या महिलाओं को रोजगार के अवसर हो वह हर चीज जो एक उपेक्षित परिवार के लिए जरूरी है वो केजरीवाल सरकार ने की है.
वित्त मंत्री ने कहा कि आज भी जब महिलाओं को ₹1000 देने की बात कर रहे हैं तो हम पहली बार नहीं कर रहे हैं. केजरीवाल सरकार का इतिहास देखिए मोहल्ला क्लीनिक का फायदा सबसे ज्यादा महिलाओं को, तीर्थ यात्रा का फायदा महिलाओं को, बस यात्रा का फायदा महिलाओं को होता है. फ्री टिकट के माध्यम से 11 लाख महिलाएं रोज अपने घरों से निकली रही हैं अब उनके हाथ में पैसे देकर सशक्तिकरण कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BJP candidate list 2024: दिल्ली में हंसराज हंस और गौतम गंभीर की सीट पर भी चौंकाएगी BJP? समझें