दिल्ली में महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू, अरविंद केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Delhi Registration: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' का रजिस्ट्रेशन करवाया. इस दौरान सीएम आतिशी मौजूद रहीं.
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana Delhi: दिल्ली में महिला सम्मान योजना का सोमवार (23 दिसंबर) से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद कुछ महिलाओं के घर जाकर पूरी प्रक्रिया बताई और रजिस्ट्रेशन करवाया. इस दौरान मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लॉन्च हुए इस योजना के तहत प्रति माह महिलाओं को एक हजार रुपये मिलेंगे. आप का वादा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी.
अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी झूठ बोल रही है. केवल गालियां देने का काम ये लोग कर रहे हैं. मैंने बिजली, पानी और बस फ्री किया. कहीं से भी पैसा का इंतजाम कर सभी वायदे पूरा करूंगा.
वीडियो में देखें पूरी प्रक्रिया-
आज से दिल्ली की सभी माताओं-बहनों और बेटियों के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। https://t.co/qk9a2STLx1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 23, 2024
मुख्यमंत्री महिला सम्मान निधि के लिए पात्रता-
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला लाभार्थी की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए. वह दिल्ली की निवासी और वोटर होनी चाहिए. वर्तमान या पूर्व में स्थायी सरकारी कर्मचारी (केंद्र या राज्य सरकार या एमसीडी) नहीं होनी चाहिए. अगर कोई महिला एमपी, एमएलए, काउंसलर है या रह चुकी हैं, वो भी पात्र नहीं होंगी.
अगर किसी महिला ने पिछले वित्तीय सत्र में इनकम टैक्स भरा है, वो पात्र नहीं होंगी. जो महिलाएं दिल्ली सरकार की कोई पेंशन स्कीम, जैसे ओल्ड ऐज पेंशन, विडो पेंशन, डिसएबिलिटी पेंशन का लाभ ले रही है, वो पात्र नहीं होंगी. इसके अलावा, 18 साल से ज्यादा की उम्र की हर महिला मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत पत्र होगी.