Delhi: बुर्जुगों को तीर्थ यात्रा के लिए रवाना कर CM केजरीवाल बोले- 'आपके आशीर्वाद से बड़ी पार्टियों...'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के मुफ्त में इलाज कराती है, गरीबों को अच्छी शिक्षा देती है, जिनके आशीर्वाद से हम बड़ी पार्टी को हराते हैं.
Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत 83वीं ट्रेन बुजुर्गों को लेकर दिल्ली से श्री द्वारिकाधीश जी (Dwarkadhish) के दर्शन कराने के लिए शनिवार को निकली. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोग पूछते हैं कि आपके पास तो इतना पैसा नहीं है आप कैसे बड़ी-बड़ी पार्टियों को हराते हैं, मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि इन्हीं बुजुर्गों के आशीर्वाद से जीतता हूं.
सीएम केजरीवाल ने तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा, ''82 ट्रेन जा चुकी है, लगभग 80 हजार यात्री यात्रा कर चुके हैं. मेरी कोशिश रहती है कि जब ट्रेन जाए तो मैं तीर्थयात्रियों से मिलूं. मैं देख रहा हूं कि यहां बहुत सारी महिलाएं हैं. इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा महिलाएं जाती हैं. पुरुष घूम कर आ जाते हैं और महिलाओं को मौका नहीं मिलता, महिला हमेशा खुद को पीछे रखती हैं. इस तीर्थ यात्रा योजना से एक मौका मिल जाता है जाने का और मोहल्ले की महिलाएं भी साथ जाती हैं तो मन लग जाता है.''
'पहले ही मांग लेता हूं माफी'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ''ट्रेन में डॉक्टर का इंतजाम किया गया है, कुछ भी कमी-बेशी हो तो मैं पहले से ही माफी मांग लेता हूं. हम यात्रियों से फीडबैक लेते हैं और कमियों को दूर करने की कोशिश करते हैं. आज निकलेंगे, परसो द्वारका पहुंचेंगे. बड़े भाग्य हैं आपके जो द्वारिकाधीश और सोमनाथ के दर्शन करने का मौका मिलेगा. दोनों ही बहुत सुंदर मंदिर है. हमारी पंजाब में भी सरकार बन गई है. परसो से पंजाब में भी यह योजना शुरू हो रही है. वहां के भी हजार यात्री नानदेड़ जा रहे हैं. वहां भी बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जा रही है. जहां-जहां सरकार बनाएगी, वहां-वहां बुजुर्गों को यात्रा कराएंगे.''
आपका आशीर्वाद हमें साहस देता है- केजरीवाल
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, ''लोग पूछते हैं कि बड़ी-बड़ी पार्टियों को हम कैसे हराते हैं तो हम कहते हैं कि आप लोगों के आशीर्वाद से हराते हैं. आप लोगों के आशीर्वाद बड़ी पार्टियों से हम ज्यादा ताकतवर हैं. हजारों का अस्पताल में फ्री इलाज कराते हैं, ऑपरेशन करते हैं, ये लोग आशीर्वाद देते हैं. गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं. जिनके बच्चे अच्छे बन गए वेवआशीर्वाद देते हैं. 80 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा कराई, वे आशीर्वाद देते हैं. उनका आशीर्वाद ही हमें साहस देता है.''
ये भी पढ़ें- MCD School: दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में लगेंगे 10 हजार CCTV कैमरे, तीन हजार गार्डों की भी होगी तैनाती
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply