Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: 11 महीने बाद रवाना हुई सीएम तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन, 600 श्रद्धालु कर पाएंगे द्वारकाधीश दर्शन
11 महीनों के लंबे इंतजार के बाद कल रात एक बार फिर से तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हो गयी. जिससे तीर्थ करने जा रहे श्रद्धालुओं के चेहरे पर काफी खुशी नजर आयी.
Delhi News: दिल्ली सरकार की बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के चार साल पूरे हो चुके हैं. इस दौरान केजरीवाल सरकार ने 71 ट्रेनों के जरिए 70 से ज्यादा बुजुर्ग श्रद्धालुओं को देश के कई प्रमुख तीर्थ स्थानों की मुफ्त यात्रा करवाई है. इस योजना के तहत पिछली तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई 2022 को जगन्नाथपुरी के लिए चलाई गई थी. जिसके बाद से ही श्रद्धालुओं को अगली तीर्थ यात्रा ट्रेन का इंतजार था. आखिरकार, 11 महीनों के लंबे इंतजार के बाद कल रात एक बार फिर से तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हो गई, जिससे तीर्थ करने जा रहे श्रद्धालुओं के चेहरे पर काफी खुशी नजर आई.
इस ट्रेन को कल रात 08:15 बजे सफदरजंग रेलवे स्टेशन से द्वारकाधीश के लिए रवाना किया गया. जिसमें, दिल्ली विभिन्न इलाकों से आए लोग सवार थे और उनके चेहरे की खुशी साफ देखी जा सकती थी. तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें यात्रा के दौरान लगातार भक्ति गीत और भजनों को सुना कर श्रद्धालुओं की इस यात्रा को भक्ति के रंग से सराबोर रखा जाएगा. ट्रेन में सवार श्रद्धालुओं ने कहा कि, आज तीर्थ यात्रा पर जाते हुए उन्हें काफी खुशी की अनुभूति हो रही है. उन्होंने जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल के बुजुर्गों के लिए इस योजना के लिए धन्यवाद दिया, वहीं उनकी काफी प्रशंसा भी की और कहा कि अन्य राज्यों की सरकारों को भी इस तरह की सुविधा देते हुए वहां के लोगों को तीर्थ यात्रा करवानी चाहिए.
आप के कार्यकर्ताओं ने किया तीर्थ यात्रियों का स्वागत
गौरतलब है कि, इस ट्रेन को रवाना करने के लिए न तो दिल्ली सरकार का कोई नुमाइंदा मौजूद था और न ही कोई अधिकारी और विधायक. हालांकि, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वहां जरूर लोगों का स्वागत करते नजर आए. बावजूद इसके लोगों में काफी हर्ष का माहौल था. लोगों ने बताया कि वे पिछ्के 1 साल से इस यात्रा का इंतजार कर रहे थे. चार दिन पहले उनके मोबाइल पर इस तीर्थ यात्रा से संबंधित मैसेज आया, तभी से वो इस यात्रा की तैयारी में जुट गए थे और आज ट्रेन के सवार हो कर उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी यात्रा सुखद और अच्छी रहेगी.
बजट के बाद पहली तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन हुई रवाना
बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेल्वे स्टेशन से कल रात 08:15 में रवाना हुई, जो तीर्थ यात्रियों को द्वारकाधीश के अलावा द्वारका और गुजरात के दो ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ और नागेश्वर के दर्शन करवाएगी और फिर 1 जुलाई को वापस दिल्ली लौटेगी. इस वित्तीय वर्ष में पेश किए गए बजट में दिल्ली सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना के जारी रहने की घोषणा करते हुए इसके लिए 50 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया था. जिसके बाद से कल सोमवार को पहली तीर्थ यात्रा ट्रेन चलाई गई है.