(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mukhymantri Tirth Yatra Yojana: दिल्ली के बुजुर्ग अब फ्री में कर सकते हैं तीर्थ यात्रा, जानें कैसे करें आवेदन और कैसे उठा सकते हैं लाभ
Mukhymantri Tirth Yatra Yojana: राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को भी शामिल कर लिया गया है. इस स्कीम के तहत दिल्ली के बुजुर्ग मुफ्त में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जानकारी दी कि कैबिनेट ने राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या की तीर्थ यात्रा को जोड़ने को मंजूरी दे दी है
.इस दौरान केजरीवाल ने कहा, "मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना जो कोविड के कारण रुकी हुई थी, उसे संभवत: एक महीने के भीतर फिर से शुरू कर दिया जाएगा."उन्होंने कहा कि अब अयोध्या को भी दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में शामिल कर लिया गया है. वरिष्ठ नागरिक अपने साथ एक सदस्य और परिजन भी ला सकते हैं."
इस दौरान बुजुर्गों के रहने खाने-पीने और यात्रा का सारा खर्चा सरकार ही उठाएगी. चलिए यहां जानते हैं केजरीवाल की मुख्यमंत्री योजना क्या है और इसका लाभ कौन उठा सकते हैं.
क्या है ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’
‘मुख्यमंत्री तीर्थ योजना’ के तहत राजधानी दिल्ली के वे बुजुर्ग जो अपना तीर्थ यात्रा का खर्चा नहीं उठा सकते हैं उनका पूरा खर्चा सरकार वहन करती है और उन्हें फ्री मे तीर्थ स्थलों के दर्शन कराती है.
इस योजना के तहत दिल्ली सरकार द्वारा पहले से ही कई तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने की योजना चलाई जा रही है. हालांकि करोना महामारी ने इस योजना को प्रभावित किया और इसे रोक दिया गया था. लेकिन अब फिर से नवंबर में ये योजना शुरु हो रही है.
बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर आखिरी बार ले जाने के लिए ट्रेन 2 जनवरी 2020 को चलाई गई थी. बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा जिन तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने की योजना चलाई जा रही थी उनमें वैष्णो देवी, शिरडी, द्वारकापुरी, हरिद्वार, महाराज रामेश्वरम, मथुरा और वृंदावन शामिल हैं. अब दिल्ली सरकार ने इस मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में अयोध्या की यात्रा को भी शामिल कर लिया है.
CM @ArvindKejriwal का ऐलान-
— AAP (@AamAadmiParty) October 27, 2021
▪️मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों को कराएंगे Ayodhya के मुफ्त दर्शन
▪️उनके रहने, भोजन, यात्रा का खर्चा उठाएगी सरकार
▪️35000 लोगों को तीर्थ यात्रा करवा चुकी Delhi Govt
"राम लला से प्रार्थना- मैं श्रवण कुमार बन सभी को दर्शन करवाऊं" pic.twitter.com/5ZiBgbPSLC
कैसे कर सकते हैं ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के लिए अप्लाई
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर जाकर “Registration in e-District Delhi” सेक्शन में जाएं.
- इसके बाद न्यू यूजर्स पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड नंबर दर्ज करना होगा.
- क्लिक ऑन टू कंटीन्यू ऑप्सन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें और साथ ही जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी स्कैन कर अपलोड कर दें.
- अब अपना फॉर्म सब्मिट कर दें और रजिस्ट्रेशन आईडी और पास वर्ड नोट करके रख लें.
- इसके बाद साइट पर लॉग इन करें और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए अप्लाई कर दें.
‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- तीर्थ योजना का लाभ वही उठा सकते हैं जो NCT दिल्ली के निवासी हैं.
- आवेदन करने वाले की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए ( जिस साल अप्लाई कर रहे हैं उस साल 1 जनवरी को 60 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए)
- आवेदन करने वाले को केंद्रीय या राज्य या किसी स्थानीय और इकाई में कर्मचारी नहीं होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले ने पर्व में इस योजना का लाभ न उठाया हो.
- आवेदनकर्ता की सालाना आय 3 लाख से कम ही होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाले के अटेंडेंट की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड सीधे देगा पानी का कनेक्शन, पढ़ें पूरी जानकारी
बिना HSRP वाले वाहनों पर दिल्ली-एनसीआर में कसने लगा शिकंजा, एक दिन में कट गए इतने चालान