Delhi Mundka fire: दिल्ली के मुंडका अग्निकांड मामले में चार मंजिला इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा को पुलिस ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. इसके साथ साथ हरीश गोयल और वरुण गोयल को भी रिमांड पर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मनीष लाकड़ा से पूछताछ कर कई अहम जानकारियां जुटानी है, जिससे ये पता चल सके कि उसने अवैध तौर पर इमारत में व्यवसायिक गतिविधियां कैसे शुरू करवाई और इसके लिए कौन-कौन सी एजेंसियों के साथ सांठगांठ की. बता दें कि घटना के बाद बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा के पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
दरअसल, 13 मई को पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. इस अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हो गए थे. वहीं तीन दिन बाद भी, डॉक्टरों ने 27 शवों में से केवल आठ की पहचान कर पाए हैं, जिन्हें नष्ट हो चुकी इमारत से बरामद किया गया था. इसका कारण यह है कि अधिकांश शव इस हद तक जले चुके थे कि यह भी पता लगाना मुश्किल था कि जले हुए पार्थिव शरीर किसी पुरुष के थे या महिला के थे.
26 डीएनए सैंपल लिए गए
इस अग्निकांड में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से कुल 26 के डीएनए नमूने लिए गए हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि कुल 27 लापता लोगों की सूची तैयार की गई थी.उन्होंने कहा, 'हमने मृतक की पहचान के लिए 26 डीएनए नमूने एकत्र किए हैं, जबकि एक लापता महिला का डीएनए नमूना अभी तक एकत्र नहीं किया गया है, क्योंकि अब तक उनका कोई ब्लड रिलेशन नहीं मिला है.'
ये भी पढ़ें-
Azam Khan को SC में नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित