दिल्ली नगर निगम के तीनों निगमों का अब विलय हो चुका है, संसद द्वारा दिल्ली नगर निगम (संशोधन) अधिनियम, 2022 पारित करने के बाद, 22 मई को तीनों नगर निकायों का एकीकरण किया गया. नगर निगम के इस एकीकरण के बाद एमसीडी ने अपने बजट की तैयरी शुरू कर दी है. वहीं इस बजट को लेकर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके लिए तीनों नगर निगम के खाता बुक, खर्चे और वेतन आवंटन की जानकारी ली जा रही है. इस बजट के लिए कार्यकारी विंग अंतिम बजट रिपोर्ट अनुमोदन के लिए विशेष अधिकारी को भेजेगा और माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट को अगले सप्ताह अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने तक एक विशेष अधिकारी विचार-विमर्श विंग (निर्वाचित प्रतिनिधि) का नेतृत्व करेगा जो ब्यूरोक्रेट कमिश्नर को रिपोर्ट करेंगे. इसके लिए अधिकारी ने बताया कि आम बजट तैयार करने की तैयारी बैठकें शुरू हो गई हैं. आयुक्त द्वारा सदन के निर्वाचित पार्षदों को बजट प्रस्ताव पेश करने और विचार-विमर्श के बाद सदन द्वारा पारित करने जैसे कार्य के लिए बहुत कम अभ्यास करना होगा. क्योंकि विशेष अधिकारी संक्रमण के दौरान विचार-विमर्श विंग के प्रभारी होते हैं, इसलिए जल्द ही उनके इनपुट को शामिल करने के बाद बजट पारित किया जाएगा.
Delhi Monsoon News: दिल्ली में कब तक आएगा राहत का मानसून? मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
फरवरी में पास किया था तीनों निगमों ने बजट
बता दें कि दिल्ली नगर निगम की तरफ से इस साल फरवरी में बजट पास किया गया था, जिसमें नॉर्थ एमसीडी ने 7,504.91 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. ईस्ट एमसीडी ने 4,735.77 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया और साउथ एमसीडी ने 4,830.57 करोड़ रुपये का बजट बनाया था. दिल्ली नगर निगम की एकीकरण प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि इस बार एमसीडी का बजट इस बात का खास ध्यान रखेगा कि तीनों नगर निकायों द्वारा लगाए गए अलग-अलग टैक्स और लाइसेंस शुल्क को कैसे कारगर बनाया जाए.
Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अब ई-ऑटो की संख्या बढ़ेगी, परिवहन विभाग ने जारी किया एलओआई