3 MCDs Seal 24 Liquor Shop: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली नगर निमग के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी तीन नगर निगम ने कानून और मास्टर प्लान, 2021 के नियमों के उल्लंघन को लेकर 31 दिसंबर 2021 तक 24 शराब की दुकानों को सील किया है. इसके अलावा नियम उल्लघंन को लेकर 113 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया है. इसकी जानकरी नगर निगम के अधिकारी ने दी है. अधिकारियों ने बताया कि ये दुकानें दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के तहत स्थापित की गई हैं, जोकि पिछले साल 17 नवंबर को प्रभावी हुई है.


849 दुकानों को किया गया है आवंटित
दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत खुदरा शराब दुकानों का निजीकरण किया है और शहर में निविदा के प्रक्रिया के अनुसार 849 दुकानों का आवंटन किया है. दिल्ली सरकार के इस फैसले का तीनों नगर निगम में सत्ता पर काबिज बीजेपी इस नीति का विरोध कर रही है. रविवार को निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी तीन नगर निगम ने कानून और मास्टर प्लान, 2021 के नियमों के उल्लंघन को लेकर 31 दिसंबर 2021 तक 24 शराब की दुकानों को सील किया है. इसके अलावा नियम उल्लघंन को लेकर 113 प्रतिष्ठानों को नोटिस दिया गया है.


कानून उल्लंघन करने वालो पर होगी कड़ी कार्रवाई
साउथ दिल्ली नगर निगम के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा कि नगर निगम कानूनों या मास्टर प्लान के उल्लंघन में स्थापित किसी भी शराब की दुकान को बख्शा नहीं जाएगा. हमने अब तक (31 दिसंबर तक) 22 लोगों को नोटिस भेजा है और छह दुकानों को सील कर दिया है. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निकाय के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि ईडीएमसी ने अब तक आठ शराब की दुकानों को सील कर दिया है और 70 अन्य को नोटिस भेजा है. गैर-अनुरूप क्षेत्रों में खोले जाने वाले ऐसे सभी दुकानों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर सरदार राज इकबाल सिंह ने बताया कि अब तक 21 (शराब) दुकानों को नोटिस भेजा गया है और 10 अन्य को सील कर दिया गया है.


 यह भी पढ़ें:


Corona in Delhi: कोरोना ने ढाया दिल्ली पुलिस पर कहर, ACP, PRO समेत 300 पुलिसकर्मी आए चपेट में


Omicron in Delhi: क्या दिल्ली में एक्टिव होगा रेड अलर्ट ? राजधानी में बेकाबू कोरोना के बीच डीडीएमए की बैठक आज, बढ़ सकती है सख्ती