Munirka Crime News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (South West Delhi)  के मुनिरका (Munirka) में रविवार को एक घर में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव बरामद किये गये. मृतकों की कलाइयों पर तेजधार हथियार से चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वर्षा शर्मा और उनके चार एवं ढाई साल के दो बच्चों के रूप में की गई है. वर्षा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) में कार्यरत एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी थीं. उनकी शादी 2017 में हुई थी.


अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर हमें सूचना मिली कि मुनिरका गांव स्थित एक घर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. किशनगढ़ पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसी.’’ पुलिस ने बताया कि घर में महिला और उसके दो बच्चों के शव मिले तथा उनकी कलाइयों पर किसी तेजधार हथियार से चोट के निशान थे. अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, लगता है कि महिला ने अपने बच्चों की हत्या करने के बाद जान दे दी. पता चला कि उसने 2017 में एनसीबी में काम करने वाले एक कॉन्सटेबल से शादी की थी. हमने उप मंडल मजिस्ट्रेट को जांच के लिए सूचित कर दिया है.’’


तीनों ने आत्महत्या की
मृतक वर्षा शर्मा की शादी 2017 में जगेंद्र शर्मा से हुई थी. पुलिस के अनुसार तीनों ने आत्महत्या की है. हालांकि इस आत्महत्या की वजह क्या है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा. शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस ने मानकर चल रही है कि महिला ने अपने दोनों बच्चो की कलाई काटी है. एफएसएल और पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल की निरीक्षण  किया है.


Delhi News: जेल में कैदियों के मोबाइल इस्तेमाल पर लगेगी लगाम, प्रशासन ने ढूंढा ये उपाय