Delhi News: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मौलाना सुहैब कासमी (Maulana Suhaib Qasmi) का लव-जिहाद (Love Jihad) को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. कासमी ने कहा कि जो भी लड़का अच्छा पढ़ लिख जाता है, वो हिन्दू से शादी (Marriage) करता है. फिर ये हिंदुओं को पसंद नहीं आता. दूसरे धर्म में शादी नहीं करनी चाहिए. सबसे ज्यादा लड़ाईयां इसीलिए ही होती हैं. टुकड़े- टुकड़े इसीलिए होते हैं. इसलिए अपने धर्म (Religion) में रहें प्यार मोहब्बत से. 


शिक्षित मुसलमानों पर है पीएफआई की नजर
मौलाना सुहैब कासमी ने कहा कि भले ही केंद्र सरकार (Central Government) ने पीएफआई (PFI) पर बैन लगा दिया है. लेकिन पीएफआई फिर भी नए-नए नामों का इस्तेमाल कर युवाओं को गुमराह कर रहा है. कासमी ने कहा कि पीएफआई शिक्षित मुसलमानों (Educated Muslims) को अपना मोहरा बना रहा है. उसकी नजर कर्नाटक, (Karnataka) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) के शिक्षित मुसलमानों पर है. वैसे तो सरकार ने पीएफआई पर बैन (Ban) लगाकर उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया था लेकिन अब फिर पीएफआई आधुनिक नामों का इस्तेमाल कर रहा है. 


पीएफआई जैसे संगठनों से सावधान रहने की जरूरत
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक मौलाना सुहैब कासमी ने मुस्लमानों से पीएफआई जैसे संगठनों से सावधान रहने की अपील की है. कासमी ने कहा भारत एक शांतिपूर्ण देश है जहां मुसलमान सालों से रह रहे हैं. ऐसे में पीएफआई जैसे संगठनों के बहकावे में मुस्लिमों को नहीं आना चाहिए. आपको बता दें कि NIA समेत भारत की तमाम एजेंसियों ने इसी साल पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए सैकड़ों PFI सदस्यों की गिरफ्तारी की थी. जिसकी बाद गृह मंत्रालय (Central Home Ministry) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पीएफआई  पर 5 साल के लिए प्रतिबंधित लगा दिया था.  


यह भी पढ़ें: Delhi News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 4 कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, लूट और हत्या के कई मामलें हैं दर्ज