दिल्ली के Mysore Cafe में उठाएं साउथ इंडियन फूड का लुत्फ, वीकेंड पर लगता है फूडीज का तांता
Mysore Cafe in Delhi: दिल्ली के पारंपरिक खाने पूरी दुनिया में मशहूर है. इसे फूडीज का स्वर्ग कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी. मैसूर कैफे के साउथ इंडियन खाने फूडीज को वीकेंड पर अपनी तरफ खींचते हैं.
Delhi News Today: देश की राजधानी दिल्ली सियासत, भव्य और ऐतिहासिक इमारतों के साथ जायकेदार खानों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. दिल्ली फूडीज के लिए शाकाहारी और मांसाहारी खानों की जन्नत है. इनमें से कई जगहें ऐसी हैं, जो सालों से उसी जायके के साथ खाना परोसती रही हैं.
उन्हीं में से एक है मशहूर मैसूर कैफे (Mysore Cafe). मैसूर कैफे दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर स्थित है. इसका शुमार शहर के सबसे पुराने और मशहूर साउथ इंडियन कैफे में किय जाता है. इस कैफे की खासियत सिर्फ इसके लजीज और जायकेदार खाने ही नहीं है, बल्कि यह दिल्ली में South Indian Food के लिए एक ऐतिहासिक जगह भी है.
वीकेंड पर लगती है लंबी लाइन
मैसूर कैफे की खासियत यहां की साउथ इंडियन खाने हैं. इस कैफे में साउथ के पारंपरिक खानों को परोसा जाता है. यहां के खाने के जायके का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वीकेंड पर सुबह 8 बजे से लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं. ऐसे में अगर इस कैफे के लजीज और जायकेदार खाने का लुत्फ लेना चाहते हैं, तो आपको सुबह उठकर जल्दी पहुंचना होगा.
पारंपरिक साउथ इंडियन डिशेज की खान
मैसूर कैफे के जायकेदार खानों का मजा उस समय और बढ़ जाता है, जब इसके लिए ग्राहक कीमतें भी उचित दर्ज की देनी होती हैं. इससे उनकी जेब ज्यादा असर नहीं पड़ता है. यहां पर इडली, सांभर, अप्पे, लेमन राइस, उपमा जैसी साउथ इंडियन डिशेज की शानदार विविधता देखने को मिलेगी.
इस कैफे का मैसूर मसाला डोसा खास होता है. खासतौर पर मसालेदार खाने के शौकीनों के लिए. इसके साथ ही यहां की फिल्टर कॉफी का जायका बेमिसाल है और यह आपके खाने का मजा दोगुना कर देती है.
मैसूर कैफे क्यों है खास?
यह और भी कई वजहों से खास है, जिसकी वजह से लोग इस कैफे की तरफ खिंचे चले आते हैं. मैसूर कैफे की सादगी और पारंपरिक साउथ इंडियन माहौल इसे खास बनाते हैं. अगर आप पारंपरिक साउथ इंडियन खानों के शौकीन हैं, दिल्ली में इसके जायके का लुत्फ लेना चाहते हैं, तो मैसूर कैफे का रुख जरुर करें.
वीकेंड पर यहां के लजीज पारंपरिक साउथ इंडियन खाने आपका पेट भरने के साथ मन और मस्तिष्क को खुशी से दोबाला कर देंगे. अगर अगली बार आपका दिल्ली में साउथ इंडियन डिश खाने का मन करे, तो मैसूर कैफे का रूख जरुर करें. यहां का खाना, उचित कीमतें, और माहौल सभी मिलकर जीवन का एक यादगार लम्हा बना देती हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश पर सर्वदलीय बैठक में AAP को नहीं बुलाने पर संजय सिंह बोले, 'क्या राष्ट्रीय सुरक्षा...'