Namaz in Open Place: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में आज फिर खुले में नमाज पढ़े जाने का हिंदू संगठनों ने विरोध किया है. हिंदू संगठन कई महीनों से लगातार खुले में नमाज़ पढ़े जाने का विरोध कर रहे हैं. गुरुग्राम सेक्टर 29 लेजर वैली पार्क के ग्राउंड में नमाज पढ़े जाने का आज हिंदू संगठनों ने विरोध किया, जहां पर नमाज पढ़ी जा रही थी वहां हिंदू संगठन के लोग नहीं गए लेकिन वहां से करीब 100 मीटर दूर खड़े होकर विरोध जताया, वहां खड़े होकर जय श्री राम के नारे लगाए और अपना विरोध एक कागज पर लिखकर संबंधित पुलिस थाने में शिकायत के तौर पर दिया. इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जब खुले में नमाज की अनुमति नहीं दी है तो फिर यहां खुले में नमाज क्यो पढ़ जा रहा है.
गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाने और उद्योग विहार थाने में खुले में हो रही नमाज की लिखित शिकायत दी गई है. इसके साथ-साथ हिंदू संगठन के लोगों ने यह भी कहा कि हमारा किसी धर्म से कोई विरोध नहीं है, नमाज पढ़ी जाए लेकिन मस्जिद में, ईदगाह में. इसके साथ-साथ यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अगर खुले में नमाज हो रही है तो इसका दायित्व शासन और प्रशासन पर है.
गुरुग्राम से सेक्टर 29 लेजर वैली पार्क के ग्राउंड में नमाज पढ़ाने आए इमाम तौकीर अहमद से खुले में हो रही नमाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ न कहते हुए यही कहा कि हमें किसी से कोई परेशानी नहीं है. हम बड़े आराम से अपनी नमाज पढ़ रहे हैं. प्रशासन भी हमें नमाज पढ़ने से मना नहीं कर रहा है. इसके साथ-साथ यह भी कहा कि हमारे जुमे की नमाज में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है. हम सभी भारत के नागरिक हैं और सभी हमारे भाई हैं. कई महीनों से लगातार चल रहे खुले में नमाज विवाद मामले को तूल पकड़ते देख हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी खुले मैं नमाज की मनाही की थी. लेकिन गुरुग्राम प्रशासन अभी खुले में हो रही नमाज विवाद को सही तरीके से नहीं सुलझा पाया है. हिंदू संगठनों का कहना है कि जब पूरे गुरुग्राम में खुले में नमाज पर पाबंदी लगा दी गई है तो क्यों खुले में नमाज करने की इजाजत गुरुग्राम प्रशासन दे रहा है.
इसे भी पढ़ें :