Delhi Metro Service: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रीलिम्स की परीक्षा 16 जून रविवार को होगी. इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के दौरान होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एनसीआरटीसी ने नमो भारत और डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेन के समय में बदलाव की घोषणा की है. रविवार यानी 16 जून को यूपीएसी परीक्षा के दिन नमो भारत और मेट्रो ट्रेन के परिचालन के समय मे बदलाव करते हुए इसे सुबह 8 बजे के बदले 6 बजे से चलाया जाएगा.
एनसीआरटीसी ने सिविल सर्विस परीक्षा के मेद्देनजर यह निर्णय लिया है, ताकि आरआरटीएस कॉरिडोर के आस-पास स्थित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में सहूलियत रहे. वर्तमान में आरआरटीएस कॉरिडोर पर गाजियाबाद में साहिबाबाद से मोदी नगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेनें संचालित हैं. नमो भारत के संचालित खंड के आसपास बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां अक्सर प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचते हैं.
सुबह छह बजे से चलेगी मेट्रो
रविवार को सामान्यत: मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक उपलब्ध रहती हैं, लेकिन 16 जून को नमो भारत ट्रेन सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होंगी जो रात के 10 बजे तक उपलब्ध होंगी. परीक्षा के मद्देनजर फेज 3 सेक्शन पर मेट्रो ट्रेन के समय मे बदलाव भी किया गया.
डीएमआरसी ने इसलिए टाइमिंग में किया बदलाव
डीएमआरसी ने फेज-3 सेक्शन पर मेट्रों ट्रेन सर्विस की टाइमिंग में बदलाव किया है. इन रुटों पर सामान्यतः ट्रेन रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होती है. लेकिन 16 जून, 2024 को इस रुट पर ट्रेन सेवा सुबह 6 बजे से शुरू होगी. मेट्रों ट्रेन के समय को लेकर ये व्यवस्था यूपीएससी (प्रिलिम्स) की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए की जा रही है. फेज-3 सेक्शन को छोड़कर बाकी दूसरी रुटों पर मेट्रो ट्रेन पुराने समय के हिसाब से ही चलेंगी.
दिल्ली मेट्रो की इन रूटों पर सुबह 6 बजे से चलेगी ट्रेन
- दिलशाद गार्ड से शहीद स्थल (नया बस अड्डा)
- नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी
- मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह लाइन
- बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)
- मजलिस पार्क से शिव विहार
- जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन
- ढांसा बस स्टैंड से द्वारका
Delhi Water Crisis: 'दिल्ली को 70 एमजीडी और...', अधिकारियों के साथ आपात बैठक के बाद आतिशी का बयान