Delhi News: दिल्ली एनसीआर के करोड़ों लोगों को शुक्रवार सुबह से रैपिड रेल यानी नमो भारत रैपिडेक्स (RAPIDX Namo Bharat) ट्रेन के उद्धाटन का इंतजार था. कुछ देर पहले पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली मेरठ आरआरटीएस (RRTS) के प्राथमिकता खंड का उद्धाटन किया. साथ ही उन्होंने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. कल आम लोग भी नमो भारत में सफर करेंगे, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि आरआरटीएस परियोजना के तहत जिस नमो भारत ट्रेन का पीएम (PM Narendra Modi) आज शुभारंभ करेंगे, उसे सफलतापूर्वक चलाने की जिम्मेदारी किसके हाथ में हैं? इस बात की जानकारी मिलने पर आप चौंक जाएंगे. ऐसा इसलिए कि रैपिडेक्स की टीम में 60 प्रतिशत से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी महिलाएं हैं, वहीं इसके आपरेशन में अहम भूमिका निभाएंगे.
दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस रैपिड रेल के परिचालन और रखरखाव विभाग में कार्यरत सहायक प्रबंधक अली हसन के मुताबिक प्रधानमंत्री जिस हाई-स्पीड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे, उससे हम सभी बहुत खुश हैं. यह एक बड़ी सफलता है. रैपिडेक्स यानी नमो भारत ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पटरी पर दौड़ेगी. उन्होंने बताया है कि नमो भारत की शुरुआत शानदार होने वाला है.
आरआरटीएस रैपिड रेल के परिचालन और रखरखाव विभाग में कार्यरत सहायक प्रबंधक अली हसन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आरआरटीएस परियोजना में कार्यरत कर्मचारी की कुल संख्या में 60 प्रतिशत महिलाएं हैं. इस प्रोजेक्ट में महिला कर्मचारियों की भूमिका अहम है. महिला कर्मचारी अधिकारी से लेकर सामान्य पदों तक कार्यरत हैं. वो अहम जिम्मेदारियों को निभा रही हैं. उनकी भूमिकाएं जबरदसत भूमिकाएं हैं. वो लीडिंग पोस्ट को भी इस योजना के तहत लीड कर रही हैं.
PM ने किया दिल्ली मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का उद्घाटन
बता दें कि कुछ देर पहले पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया. पीएम भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली पहली नमो भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. वह बेंगलुरु मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे के दो हिस्सों को भी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे.