Delhi: दिल्ली के नरेला में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली
Narela Firing News: दिल्ली के नरेला में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. लामपुर गांव के पास गोली चली है.
Delhi Firing News: दिल्ली के नरेला (Narela) इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. घायलों को आस-पास के लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लामपुर गांव के पास गोली चली. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार तीन हमलावर मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में बीते शुक्रवार को सुबह करीब 40 साल की एक महिला को गोली मार दी गई थी. हमलावर वकील की वेश में आए थे, आरोपी की पहचान निलंबित वकील कामेश्वर सिंह के रूप में हुई थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया था कि महिला के पेट में और एक हाथ में दो गोलियां लगीं. उन्होंने बताया था कि आरोपी को बार काउंसिल की ओर से प्रतिबंधित भी कर दिया गया था. आरोपी ने पीड़िता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था और सुनवाई आज साकेत अदालत में होनी थी. वहीं बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
13 अप्रैल को हुई थी बीजेपी नेता की हत्या
वहीं 13 अप्रैल को दिल्ली के द्वारका में बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उर्फ सुरेंद्र मटियाला के उनके कार्यालय में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया था कि घटना के समय सुरेंद्र कुमार अपने कार्यालय में बैठे थे. पुलिस ने सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में कपिल सांगवान गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल थे. पुलिस ने दावा किया था कि फरार अपराधी कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और अपने घटते समूह को पुनर्जीवित करने के लिए यह हताशापूर्ण कृत्य किया था.
ये भी पढ़ें- Delhi: हिंदू कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, नौकरी जाने का था डिप्रेशन