Delhi News: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को 1 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान की 2 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की थी. नरेश बालियान के वकील ने कहा कि बालियान खुद पीड़ित हैं. तीन बार शिकायत भी दर्ज कराई है.
नरेश बालियान का कहना है कि अपनी शिकायत में पूरी डिटेल दी थी. नंबर के बारे में पुलिस को बताया था, लेकिन डेढ़ साल तक पुलिस ने मेरी शिकायत पर कुछ नहीं किया और अचानक मुझको ही गिरफ्तार कर लिया.
नरेश बालियान के वकील ने कहा कि बालियान जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं, जब भी पुलिस उनको बुलाएगी वह पुलिस के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं.
बालियान के वकील ने कहा कि ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि नरेश बालियान हार्डकोर क्रिमिनल हैं. बता दें कि जबरन वसूली के मामले में नरेश बालियान ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी.
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कहा कि हमें मनी ट्रेल पता करना है. ऑडियो क्लिप की सच्चाई पता करनी है. पुलिस ने ये भी कहा कि हमें ये भी पता लगाना है कि इस मामले में पीड़ित कौन है. बालियान के वकील ने कहा कि दिल्ली में चुनाव करीब आते ही पुलिस अचानक से एक्टिव हो गई है. नरेश बालियान के वकील ने कहा कि नरेश बालियान एक जनप्रतिनिधि हैं. उनको बिना कानून के तय नियमों के अरेस्ट किया गया है. सिर्फ दिल्ली पुलिस द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
महिला वॉलेंटियर्स को साधने में जुटी AAP, अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश में दिया जीत का मंत्र