Delhi School: राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली के स्कूलों में तीसरी व पांचवीं कक्षा का बेहतर प्रदर्शन
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली के स्कूलों में तीसरी व पांचवीं कक्षा की तुलना में आठवीं और दसवीं कक्षा तक आते-आते छात्रों में सीखने की क्षमता घट रही है
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 कि रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 8 और 10 के मुकाबले कक्षा 3 और 5 के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. यह रिपोर्ट राष्ट्रीय औसत प्रदर्शन के खिलाफ प्रत्येक कक्षा स्तर में छात्रों के सीखने के स्तर की तुलना करता है. इसे बुधवार को केंद्र द्वारा जारी किया गया है. इस सर्वेक्षण में एक राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रिजल्ट जारी किया जाता है जो कक्षा 3, 5, 8 और 10 में छात्रों द्वारा विकसित योग्यता की जांच करता है. इसके साथ ही स्कूली शिक्षा प्रणाली का समग्र मूल्यांकन करने के लिए हर तीन साल में आयोजित किया जाता है.
दिल्ली में पिछले साल हुए सर्वेक्षण में निजी और सरकारी दोनों तरह के 1,602 स्कूलों के 64,049 छात्रों ने भाग लिया. इस सर्वेक्षण के तहत कक्षा 3 के छात्रों का भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन में मूल्यांकन किया गया जिसमें दिल्ली में औसत प्रदर्शन 48.7% दिखा. जबकि राष्ट्रीय औसत 59% था, इसके साथ ही कक्षा 5 के छात्रों के लिए भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन में भी मूल्यांकन किया गया जिसमें दिल्ली का प्रदर्शन 49% के राष्ट्रीय औसत के मुकाबले 45% था.
हालांकि कक्षा 8 के छात्रों का भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में मूल्यांकन किया गया था जो 43.6% पर था. इसने दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि इसका राष्ट्रीय औसत 41.9% था. वहीं गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी में छात्रों के मूल्यांकन के बाद कक्षा 10 का राष्ट्रीय औसत 37.8% है और इस दौरान दिल्ली का औसत 45.4% है. हालांकि छात्रों के इस घटते प्रदर्शन के पीछे कोविड महामरी का भी हाथ है, क्योंकि ऑनलाइन क्लास के समय सभी छात्रों के पास डिजिटल साधन नहीं थे.
Delhi News: सीएम अरविंद केजरीवाल का आदेश- दिल्ली में सभी स्टेडियम अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे