Delhi Traffic Jam News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग इलाकों में हुई भारी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में चारों तरफ लंबा और भीषण जाम का नजारा देखने को मिला. जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया. दिल्ली की सड़कों पर वाहन रेंगती नजर आईं. इसका सीधा असर यह हुआ कि लोग अपने-अपने गंतव्य तक घंटों विलंब से पहुंचे.
दरअसल, दिल्ली में बुधवार शाम और गुरुवार सुबह के समय भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव देखा गया. दिल्ली एनसीआर में जलभराव समस्याओं को बढ़ाने वाला साबित हुआ और लोग ट्रैफिक जाम के बीच हांफते नजर आए.
ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील
दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों के बारे तें तस्वीर पोस्ट कर लोगों से अपनी यात्रा को उसी के अनुरूप तय करने की अपील की है. साथ ही ये भी कहा है कि जो लोग अपने घरों में हैं, वो जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें.
अक्षरधाम-सराय काले खां मार्ग पर लंबा जाम
अगर हम बात करें दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर से सराय काले खां तक जाने वाले मार्ग की तो सुबह के समय भारी बारिश के बाद इस रोड पर भारी ओर लंबा जाम लगा है. इसी तरह नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले रोहतक रोड पर गड्ढों और जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. पुलिस ने लोगों से मुंडका की ओर जाने से जाने से बचने की सलाह दी है. साथ ही वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया.
इन इलाकों में चरमराती नजर आई ट्रैफिक
इन इसी तरह द्वारका सेक्टर एक, आठ, 13, 19, महिपालपुर अंडरपास, द्वारका-गुरुग्राम अंडरपास से लेकर डाबरी गोल चक्कर व धौला कुआं में जलभराव के कारण डाबरी नाला रोड के दोनों कैरिजवे पर ट्रैफिक चरमराती नजर आई.
जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण जीटीके रोड पर भी ट्रैफिक प्रभावित है. यहां पर यातायात को वजीराबाद की ओर मोड़ दिया गया है. पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में एनपीएल की ओर जाने के लिए रोड नंबर 51 का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है.
दिल्ली गेट, छावला, ढांसा और बहादुरगढ़ स्टैंड, ओखला टैंक के पास एलजवी के टूटने के कारण बदरपुर से आश्रम की ओर जाने वाले कैरिजवे पर मथुरा रोड पर ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित है.