राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से दसवीं और बारहवीं करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. अगर किसी कारण से आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब ऐसा कर सकते हैं. एनआईओएस पब्लिक एग्जाम्स 2022 के लिए आवेदन करने की आज यानी 31 जनवरी आखिरी तारीख है. वे कैंडिडेट्स जो एनआईओएस से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के लिए अप्रैल/मई 2022 सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बिना लेट फीस के आज अप्लाई कर सकते हैं. लेट फीस के साथ 10 फरवरी तक अप्लाई किया जा सकता है.


ऑनलाइन होंगे आवेदन –


एनआईओएस के दसवीं और बारहवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए एनआईओएस की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – nios.ac.in


ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन –



  • एनआईओएस के इन क्लासेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sdmis.nios.ac.in पर.

  • यहां पेज के सबसे ऊपर एग्जाम्स और रिजल्ट्स नाम का लिंक दिया होगा, इसे तलाशें.

  • इसके मिलने पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नया ड्रॉप बॉक्स दिखेगा जिसमें जाकर कैंडिडेट्स को एग्जामिनेशन सेलेक्ट करना होगा और फीस जमा करनी होगी.

  • यहां अपना इनरोलमेंट नंबर डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • अब फॉर्म भरें और फीस सबमिट कर दें.

  • प्रक्रिया पूरी हो जाए तो सबमिट का बटन दबा दें.

  • आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हुई.

  • चाहें तो एप्लीकेशन का प्रिंट निकालकर जरूर रख लें.

  • इस डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं.

  • किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand Job Alert: उत्तराखंड में सुपरवाइजर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, महीने के 80 हजार तक कमाने का बढ़िया मौका 


Delhi Job Alert: दिल्ली के इस विभाग में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां जानें योग्यता से लेकर अंतिम तारीख तक सभी डिटेल